देहरादून
आज गढ़वाल राइफल की स्थापना दिवस पर उत्तराखंड के लिए दुखद खबर सामने आई है देश के दुश्मनों से लोहा लेते हुए उत्तराखंड का एक और लाल देश के लिए सीमा पर शहीद हो गया है मिली जानकारी के अनुसार चमोली जनपद के गैरसैंण ब्लॉक के गुनहगार गांव का रहने वाला रुचिन सिंह रावत राजौरी सेक्टर जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए हैं।
गौरतलब है कि शहीद रूचिन रावत 9 पैरा कमांडो थे, जो वर्तमान में जम्मू कश्मीर के उधमपुर यूनिट में तैनात थे। शहीद रूचिन अपने बुजुर्ग माता-पिता और पत्नी समेत 4 वर्षीय बच्चे को अपने पीछे छोड़कर देश के लिए शहीद हो गए हैं। उत्तराखंड के लाल रुचिन के शहीद होने की खबर से इलाके में शोक लहर है।

More Stories
दून पुलिस का हाथ थाम “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संदेश देने निकले हज़ारों कदम, “लौह पुरुष” श्रद्धेय सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एसएसपी देहरादून की उपस्थिति में “रन फोर यूनिटी” दौड़ का किया गया आयोजन
‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी‘ के सम्मुख एकता परेड में उत्तराखंड की झांकी में राज्य के विभिन्न रूप-रंगों की छटा बिखरी
मुख्यमंत्री ने किया ‘बिल लाओ, ईनाम पाओ’ मेगा लकी ड्रॉ के साथ राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह का शानदार शुभारंभ, नैनीताल की सोनिया और टिहरी के जसपाल रावत ने जीती इलेक्ट्रिक कार