देहरादून
पिछले दो दिनों से उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर सुनने को नही मिल रही है। प्रदेश के 4 जवानों ने 2 दिनों में देश के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी। जम्मू कश्मीर में शनिवार को एक जेसीओ समेत दो जवानों के शव बरामद हुए हैं। बताया गया है कि दोनों जवान उत्तराखण्ड के रहने वाले थे। शहीद सूबेदार अजय सिंह टिहरी जिले के, जबकि नायक हरेंद्र सिंह पौड़ी जिले के निवासी हैं।
भारतीय सेना के अनुसार जम्मू कश्मीर के पुंछ में टेररिस्ट ऑपरेशन के दौरान सूबेदार अजय सिंह और नायक हरेंद्र सिंह जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मेंढर सेक्टर के नरखास के घने जंगलों में चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान शहीद हो गए थे।
सूबेदार अजय सिंह और नायक हरेंद्र सिंह जंगलों में छिपे आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए सुरक्षा बलों की ओर से शुरू किए गए तलाशी अभियान का हिस्सा थे।
बताया गया कि 14 अक्टूबर 2021 को आतंकवादियों के साथ भीषण गोलाबारी के बाद सूबेदार अजय सिंह और नायक हरेंद्र सिंह के साथ कम्युनिकेशन नेटवर्क बंद हो गया था। आतंकवादियों को ढेर करने और सैनिकों के साथ कम्युनिकेशन बहाल करने के बाद अथक तलाशी अभियान जारी रहा। इस दौरान शनिवार शाम को सूबेदार अजय सिंह और नायक हरेंद्र सिंह के शव बरामद किए गए।
जम्मू कश्मीर में सेना के सात जवानों की हत्या करने में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए पुंछ और राजौरी जिलों में चलाया जा रहा तलाशी अभियान शनिवार को छठे दिन भी जारी रहा।
शहीद सूबेदार अजय सिंह और नायक हरेंद्र सिंह दोनों जवान उत्तराखण्ड के रहने वाले थे। सूबेदार अजय सिंह जहां रामपुर ग्राम, तहसील नरेंद्र नगर, टिहरी जिले के रहने वाले थे।
वहीं शहीद नायक हरेंद्र सिंह पौड़ी गढ़वाल जिले के निवासी थे। उनका घर पौडी गढ़वाल जिले के ग्राम पीपलसारी, पोस्ट रिखनीखाल तहसील लैंसडाउन में है।
More Stories
वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए उठाये जाए प्रभावी कदम, 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में ली बैठक