देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार सभी थाना क्षेत्रों में मेडिकल स्टोरों की आकस्मिक चेकिंग में हेतु पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी थाना प्रभारियों द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर अपने-अपने थाना क्षेत्रो में स्थित मेडिकल स्टोरो की आकस्मिक चेकिंग के कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा सभी मेडिकल स्टोर संचालकों के वैध लाइसेंस तथा फार्मासिस्ट आदि की डिग्री चेक की गई। पुलिस द्वारा सभी मेडिकल स्टोर्स संचालकों को किसी भी प्रकार की नशीली दवाइयां विक्रय न करने तथा बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी नाबालिक अथवा नवयुवक को कोई भी दवाइयां उपलब्ध न करने की हिदायत दी गई।
चेकिंग के दौरान कुछ मेडिकल स्टोर्स में अनियमिताएं पाई गई, जिसमें डिग्री धारक फार्मासिस्ट द्वारा दवाइयां न बेचा जाना पाया गया, जिस पर पुलिस द्वारा उक्त मेडिकल स्टोरों को बंद कराया गया, उक्त संबंध में अलग से रिपोर्ट ड्रग कंट्रोलर को प्रेषित की जा रही है।
More Stories
केंद्रीय मंत्री भारत सरकार जे0 पी0 नड्डा ने पवित्र आदि कैलाश क्षेत्र के दर्शन कर आदि कैलाश एवं पार्वती कुंड के निकट विराजमान भगवान शिव के मंदिर में जाकर पूर्ण विधि-विधान से की भगवान शिव की आराधना
केंद्रीय एजेंसी (सीबीएसई) द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/ लैब अटेंडेंट की प्रतियोगी परीक्षा के दौरान दो अलग-अलग परीक्षा केदो में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ 17 अभ्यर्थियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भ्रामक खबर का देहरादून पुलिस ने किया खंडन, 50 हज़ार के ईनामी अभियुक्त दीपक मित्तल के देहरादून आने तथा पुलिस को उसकी कोई जानकारी न होने के संबंध में प्रसारित खबर पूर्णतयः तथ्यहीन–एसएसपी