कीवी को बढ़ावा देने के लिए 18 करोड़ रुपये की घोषणा

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उद्यान विभाग में संचालित एप्पल मिशन योजना के अंतर्गत 6 करोड़ धनराशि को बढ़ाकर 12 करोड़ किए जाने एवं राज्य में कीवी को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री राज्य कृषि विकास योजना अंतर्गत 18 करोड़ धनराशि की घोषणा की। रविवार को हाथीबड़कला स्थित सर्वे स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में मुख्यमंत्री धामी ने यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास का 10 सालों का रोडमेप तैयार किया जा रहा है। उत्तराखंड को आदर्श, श्रेष्ठ एवं आत्मनिर्भर बनाना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि राज्य के बजट को तैयार करने में आम जनता की भी राय ली गई है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीते 08 सालों के कार्यकाल में भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ आगे बढ़ी है। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों से देश के भविष्य एवं विकास का लक्ष्य स्पष्ट नजर आता है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के विभिन्न क्षेत्रों की कार्यशैली में बदलाव आया है। आज प्रत्येक योजनाएं जमीनी स्तर पर लागू हो रही हैं एवं प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। समाज का प्रत्येक वर्ग सरकारी योजनाओं एवं विकास से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांतों पर अमल कर समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकार पहुंचे, इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लगातार कार्य किया जा रहा है। बिना किसी भेदभाव, तुष्टिकरण व सौदेबाजी के सबको विकास का लाभ पहुंचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जवला योजना से गरीबों को मुफ्त में रसोई गैस सिलेंडर देने का कार्य किया है। अबतक देश में 09 करोड़ लोगों को इस योजना से लाभान्वित किया गया है। देश ही नहीं अपितु विश्व की सबसे बड़ी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रत्येक नागरिक को 5 लाख तक का मुफ्त में इलाज करवाया जा रहा है। राज्य में अबतक 5.50 लाख लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है। प्रदेश में लोगों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में कोई परिवार भूखा न रहे, इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन देने का कार्य किया गया। कोरोना महामारी जैसे संकट में भी देश का विकास नहीं रुका एवं विकास की योजनाएं निरंतर चलती रहीं। उन्होंने कहा कि 2024 तक प्रत्येक घर में नल पहुंचे इसके लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। हमारी सरकार सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के मूलमंत्र पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि सचिवालय में सोमवार को नो मीटिंग डे की व्यवस्था की गई है ताकि अधिकारी जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुने एवं उस पर कार्य करें। जनपदों में अधिकारियों को 10 से 12 बजे तक जनता की समस्याएं सुनने के निर्देश दिये गये हैं ताकि जनपदों की समस्या लेकर लोगों को देहरादून न आना पड़े। कार्यक्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ग्राम्य विकास, उद्यान, कृषि विभाग से सम्बन्धित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के 30 स्टॉल लगाए गए थे। बड़ी संख्या में लाभार्थी एवं स्थानीय जनता की स्टालों पर भीड़ रही। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल, सांसद नरेश बंसल, विधायक विनोद चमोली, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल के साथ ही शासन एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

About Author

You may have missed