देहरादून
प्रदेश भर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों महिलाओं ने राजधानी देहरादून में सीएम आवास कूच किया और सरकार से मानदेय बढ़ाने और पिछले रुके हुए मानदेय को जारी करने की मांग की। राजधानी देहरादून में सीएम आवास कूच करने से पहले आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े किए । महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका वेतन बढ़ाने के निर्देश भी जारी किए थे और डीवीडी के माध्यम से वेतन सीधा खातों में आने की बात कही थी लेकिन एक वेतन आने के बाद पिछले 3 महीनों से कोई मानदेय उन्हें नहीं मिला है जिसके चलते आज उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया।
More Stories
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: मतगणना के लिए सभी तैयारी पूरी, मतगणना कार्य में जुटेंगे 15,024 कार्मिक, 8,926 जवानों पर होगा सुरक्षा का जिम्मा
टिहरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं की मुख्यमंत्री घोषणाओं और अन्य कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश, विधायकों द्वारा उठायी गई जन समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी
उत्तराखंड के लिए विशेष पूंजीगत सहायता के रूप में केन्द्र से रू. 615 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत, पहली किश्त में रू. 380.20 करोड़ की धनराशि जारी, मुख्यमंत्री धामी ने विशेष केन्द्रीय सहायता के लिए प्रधानमंत्री का जताया आभार