देहरादून
शहर में शनिवार देर शाम अचानक आए तेज आंधी-तूफान ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। इसी दौरान एक बड़ा हादसा भी हो गया। शिमला बाईपास निवासी एक 63 वर्षीय महिला की तेज आंधी के चलते लिप्टिस का पेड़ गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।
मृतका की पहचान रेखा (63 वर्ष) के रूप में हुई है। वह शाम को तहसील की पार्किंग की ओर से सब्जी लेकर लौट रही थीं, तभी तेज आंधी में अचानक एक लिप्टिस का पेड़ उखड़कर उनके ऊपर गिर गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर अवस्था में महिला को तत्काल दून अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचना दे दी है। बताया जा रहा है कि महिला के पति भारतीय सेना में तैनात हैं। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया
More Stories
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: मतगणना के लिए सभी तैयारी पूरी, मतगणना कार्य में जुटेंगे 15,024 कार्मिक, 8,926 जवानों पर होगा सुरक्षा का जिम्मा
टिहरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं की मुख्यमंत्री घोषणाओं और अन्य कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश, विधायकों द्वारा उठायी गई जन समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी
उत्तराखंड के लिए विशेष पूंजीगत सहायता के रूप में केन्द्र से रू. 615 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत, पहली किश्त में रू. 380.20 करोड़ की धनराशि जारी, मुख्यमंत्री धामी ने विशेष केन्द्रीय सहायता के लिए प्रधानमंत्री का जताया आभार