देहरादून
ए एम यू एलुम्नाई एसोसिएशन देहरादून ने सर सैयद अहमद ख़ान का 207 वां जन्मदिन सर सैयद दिवस के रूप में अजय कुमार गर्ग एवं डा साजिद जमाल की सरपरस्ती में मनाया। प्रो डाक्टर तलत अहमद पूर्व वाइस चांसलर जामिया मिलया इस्लामिया एवं काश्मीर युनिवर्सिटी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने शिक्षाविद सर सैयद के राष्ट्र के के निर्माण में सहयोग पर चर्चा की और बताया कि आज के समय में उनके कार्य की महत्ता और बढ़ गयी है। सर सैयद अहमद ख़ान एक एक महान शिक्षाविद एवं समाज सुधारक थे जिनहोने अपना जीवन दलित एवं पिछड़े वर्ग में शिक्षा के प्रचार प्रसार को समर्पित कर दिया।
इस अवसर पर डा एस फ़ारूक़ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। डॉ श्रीमती सुहेला अहमद ने भी सर सैयद साहब के ऊपर एक सुंदर कविता सुनाई। आयोजको में इक़बाल अहमद, डा रियाज़ुल हसन सिद्दीक़ी, नफ़ीस अहमद एवं महेश गुप्ता मुख्य रूप से शामिल थे। इस अवसर पर 100 से अधिक ए एम यू के पूर्व छात्र छात्राएं, ओ एन जी सी ओफ़िसर्स क्लब कौलागढ़ रोड में उपस्थित रहै।
More Stories
वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए उठाये जाए प्रभावी कदम, 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में ली बैठक