देहरादून
ए एम यू एलुम्नाई एसोसिएशन देहरादून ने सर सैयद अहमद ख़ान का 207 वां जन्मदिन सर सैयद दिवस के रूप में अजय कुमार गर्ग एवं डा साजिद जमाल की सरपरस्ती में मनाया। प्रो डाक्टर तलत अहमद पूर्व वाइस चांसलर जामिया मिलया इस्लामिया एवं काश्मीर युनिवर्सिटी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने शिक्षाविद सर सैयद के राष्ट्र के के निर्माण में सहयोग पर चर्चा की और बताया कि आज के समय में उनके कार्य की महत्ता और बढ़ गयी है। सर सैयद अहमद ख़ान एक एक महान शिक्षाविद एवं समाज सुधारक थे जिनहोने अपना जीवन दलित एवं पिछड़े वर्ग में शिक्षा के प्रचार प्रसार को समर्पित कर दिया।
इस अवसर पर डा एस फ़ारूक़ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। डॉ श्रीमती सुहेला अहमद ने भी सर सैयद साहब के ऊपर एक सुंदर कविता सुनाई। आयोजको में इक़बाल अहमद, डा रियाज़ुल हसन सिद्दीक़ी, नफ़ीस अहमद एवं महेश गुप्ता मुख्य रूप से शामिल थे। इस अवसर पर 100 से अधिक ए एम यू के पूर्व छात्र छात्राएं, ओ एन जी सी ओफ़िसर्स क्लब कौलागढ़ रोड में उपस्थित रहै।
More Stories
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित
सचिव शैलेष बगोली ने आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के दिए निर्देश