देहरादून
नदी, नालों के साथ ही सरकारी जमीनों पर कब्जा करने और अवैध निर्माण की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सोनिका ने बुधवार को ब्रह्मवाला सहस्रधारा रोड और सेंधवाली धोरण का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कब्जा करने वालों पर केस दर्ज कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि कई लोगों ने नदी, नाले की जमीन को कब्जाने के साथ ही अवैध रूप से निर्माण कर लिए हैं। इस पर डीएम ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई। इस दौरान उन्हें सेंधवाली धोरण में बिना अनुमति प्लॉटिंग किए जाने की भी शिकायत मिली। जिस पर डीएम ने राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि का सीमांकन करने के साथ ही अवैध प्लॉटिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को निर्देशित किया कि सरकारी जमीनों को चिह्नित करने के साथ ही उनका सीमांकन किया जाए। साथ ही खूंटीं गाड़ी जाएं, जिससे सरकारी जमीनों की पहचान हो सके।
जिलाधिकारी सोनिका ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि सरकारी जमीनों पर कब्जे पाए गए तो संबंधित अधिकारी, क्षेत्रीय पटवारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सरकारी जमीनों पर कब्जा करने के साथ ही अवैध निर्माण किए जाने की शिकायतें लगातार जनसुनवाई कार्यक्रम में भी दर्ज कराई जा रही हैं। जिलाधिकारी के स्तर से सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश भी जारी किए जाते हैं लेकिन अभी तक विभागीय अधिकारियों के स्तर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान