देहरादून
देश के कोने कोने से दून पहुंचने वाले पर्यटकों के साथ ही स्थानीय शहरियों को इलेक्ट्रिक बसों के साथ ही अब इलेक्ट्रिक साइकिलों की भी सुविधा मिलेगी। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत राजधानी की सड़कों पर पब्लिक इलेक्ट्रिक साइकिल शेयरिंग सिस्टम परियोजना को धरातल पर उतारने की तैयारी है। इसके लिए स्मार्ट सिटी परियोजना और यस बैंक के अधिकारियों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
स्मार्ट सिटी परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि योजना को धरातल पर उतारने के बाद पब्लिक इलेक्ट्रिक बाइसिकल शेयरिंग सिस्टम के तहत कई स्थानों पर शेयरिंग साइकिल का लाभ पर्यटकों, स्थानीय शहरियों को मिलेगा। बताया कि योजना के तहत दून में 10 चिह्नित स्थानों पर इलेक्ट्रिक साइकिल स्टेशन बनाए जाएंगे। प्रत्येक साइकिल स्टेशनों पर कुल 100 ई-साइकिलें मुहैया कराई जाएंगी। ई-साइकिलों का उपयोग कोई भी कर सकेगा। ये सभी इलेक्ट्रिक साइकिलें जीपीएस सिस्टम से लैस होंगी, ताकि इनकी मानीटरिंग की जा सके।
इलेक्ट्रिक साइकिलों को शहरी अधिक से अधिक उपयोग कर सकें, इसके लिए इलेक्ट्रिक साइकिलों के उपयोग को लेकर स्मार्ट कार्ड भी बनाए जाएंगे। इलेक्ट्रिक साइकिलों की निगरानी की जा सके, इसके लिए स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत स्थापित देहरादून इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से साइकिलों की निगरानी की जाएगी। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहरियों को बेहतर यातायात सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। हालांकि, योजना के तहत 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाना है, लेकिन अभी फिलहाल 10 बसों का ही संचालन हो पाया है।
More Stories
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दी बधाई
महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत सनातन की जीत: महाराज
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के फ़िल्म बाजार में उत्तराखंड पवेलियन बना आकर्षण का केंद्र, नई फिल्म नीति -2024 को लेकर दिखा उत्साह, कई जाने माने फ़िल्म निर्माता, निर्देशक ने दिखाई रुचि