गाय भैंसों के साथ विधायक ने दिया थाने पर धरना,विधायक व समर्थकों की पुलिस के साथ हुई नोक झोंक

हरिद्वार

हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस के बीच की तनातनी अब तेज हो चली है कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर किए गए मुकदमों को लेकर भाजपा कांग्रेस के विधायक अनुपमा रावत ने मोर्चा खोल दिया है आपको बता दे की अनुपमा रावत बहादराबाद थाना क्षेत्र में कल से धरने पर बैठी हुई हैं आज शुक्रवार को इस धरने में नया मोड़ उस समय आया जब ग्रामीण अपनी भैंस ओर बुग्गी के साथ थाने में जा पहुंचे जिसका पुलिस के द्वारा काफी विरोध भी किया गया इस दौरान विधायक अनुपमा रावत व समर्थकों की पुलिस के साथ काफी नोक झोंक भी हुई । लेकिन ग्रामीण अपने जानवरों को थाने से बाहर निकालने में राजी नहीं हुए तो थाने में ही भैंस को बांध दिया गया।

आपको बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए मुकदमे के विरोध में अनुपमा रावत गुरुवार से ही धरने पर बैठी हुई हैं। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की शपथ हरिद्वार ग्रामीण में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को तोड़ने का काम किया जा रहा है उन पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर भाजपा ज्वाइन करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि बीजेपी के हारे हुए विधायक स्वामी यतिस्वरानंद कार्यकर्ताओं पर बेवजह दबाव बना रहे हैं इसी दबाव के चलते उनके दर्जनों कार्यकर्ताओं पर फर्जी तरीके से मुकदमे दर्ज किए गए हैं अनुपमा रावत ने कहा कि जब तक यह मुकदमे वापस नहीं लिए जाते वह अपना धरना समाप्त नहीं करेंगे वहीं थाने पर बुलाई गई छोटे और बुग्गी पर बोलते हुए अनुपमा रावत ने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण की विधायक हू और मेरे साथ कई मेरी विधानसभा के लोग धरने पर बैठे हुए हैं जिनकी चाय पानी की व्यवस्था के लिए मैंने इन्हें मंगवाया है।

About Author

You may have missed