14-15 जुलाई को बंद रहेंगे उत्तराखंड के सभी स्कूल, मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जारी किए आदेश, 16 को रविवार एवं 17 जुलाई को हरेला के उपलक्ष्य में भी रहेगा अवकाश

देहरादून

उत्तराखंड में अतिवृष्टि के दृष्टिगत दिनांक 14-15 जुलाई, 2023 को समस्त विद्यालयों एवं आँगनबाडी केन्द्रों में (विद्यार्थियों, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ हेतु) अवकाश घोषित किया गया है।

जारी आदेशों में कहा गया है कि लगातार अतिवृष्टि के काघटनाएं घटित हो रही हैं, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुये उक्त प्रकार की सम्भावित आपदाओं के न्यूनीकरण एवं प्रबन्धन के दृष्टिकोण से दिनांक 14 एवं 15 जुलाई, 2023 को राज्य के समस्त विद्यालयों (निजी एवं सरकारी) एवं आँगनबाडी केन्द्रों में सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अध्यापकों / कर्मचारियों सहित अवकाश घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

14 व 15 जुलाई की छुट्टी के साथ ही इस बार 17 जुलाई तक छुट्टी रहेगी क्योंकि 16 को रविवार व 17 को हरेला के उपलक्ष में पहले ही अवकाश घोषित किया जा चुका है।

About Author