ऋतु खण्डूरी, अध्यक्ष, उत्तराखंड विधानसभा
प्रेमचन्द अग्रवाल, वित्त मंत्री
भराड़ीसैंण
भराड़ीसैंण विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के सभी विधायकों को 1 दिन के लिए निलंबित कर दिया। विशेषाधिकार हनन के मामले पर विपक्षी विधायक विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा पढ़ी जा रही रिपोर्ट का कर रहे थे विरोध ।
भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में बजट सत्र के दूसरे दिन जहां सरकार के लिए पक्ष और विपक्ष के विधायकों के सवाल चिंता का विषय बने रहे है, वहीं विधायको के विशेषधिकार हनन के मामले में पीठ की तरफ से कड़ी कार्यवाही करते है कांग्रेस के विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है। मामला हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदेश जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश चौहान के द्वारा उठाए गए विशेषाधिकार हनन का था … जिस पर विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा रिपोर्ट का पाठन किया जा रहा था . लेकिन विपक्षी विधायक इससे संतुष्ट नही थे उनके द्वारा सदन में हंगामा किया गया ।। विपक्ष के विधायकों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने उनके खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की।
सुमित ह्रदयेश,कांग्रेस विधायक
वहीं कांग्रेस के विधायक इसे सत्तापक्ष का हिटलरशाही रवैया बता रहे है । कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदयेश ने कहा की भाजपा सरकार में विपक्ष के विधायकों की सुध नही ली जा रही है… उनकी आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है ।
More Stories
उत्तराखंड में रुकने का नाम नहीं ले रही आपदा,चमोली में बादल फटने से तबाही, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित