ऋतु खण्डूरी, अध्यक्ष, उत्तराखंड विधानसभा
प्रेमचन्द अग्रवाल, वित्त मंत्री
भराड़ीसैंण
भराड़ीसैंण विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के सभी विधायकों को 1 दिन के लिए निलंबित कर दिया। विशेषाधिकार हनन के मामले पर विपक्षी विधायक विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा पढ़ी जा रही रिपोर्ट का कर रहे थे विरोध ।
भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में बजट सत्र के दूसरे दिन जहां सरकार के लिए पक्ष और विपक्ष के विधायकों के सवाल चिंता का विषय बने रहे है, वहीं विधायको के विशेषधिकार हनन के मामले में पीठ की तरफ से कड़ी कार्यवाही करते है कांग्रेस के विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है। मामला हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदेश जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश चौहान के द्वारा उठाए गए विशेषाधिकार हनन का था … जिस पर विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा रिपोर्ट का पाठन किया जा रहा था . लेकिन विपक्षी विधायक इससे संतुष्ट नही थे उनके द्वारा सदन में हंगामा किया गया ।। विपक्ष के विधायकों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने उनके खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की।
सुमित ह्रदयेश,कांग्रेस विधायक
वहीं कांग्रेस के विधायक इसे सत्तापक्ष का हिटलरशाही रवैया बता रहे है । कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदयेश ने कहा की भाजपा सरकार में विपक्ष के विधायकों की सुध नही ली जा रही है… उनकी आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है ।
More Stories
चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों का जायज़ा लेने चमोली पहुँचे स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार, सड़कों, स्वास्थ्य केंद्रों, पार्किंग स्थलों और आपदा प्रबंधन व्यवस्था का किया निरीक्षण
लैब ऑन व्हील्स-मोबाइल साइंस लैब परियोजना के द्वितीय चरण का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
सुरक्षित, सुगम और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा के लिए यात्रा से एक सप्ताह पहले सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की जाए- मुख्यमंत्री