देहरादून
डॉ० के०के०बी०एम० सुभारती अस्पताल, झाझरा द्वारा अखिल भारतीय महिला सम्मेलन एवं पार्क बेलेस के सहयोग से ए०आई०डब्ल्यू०सी० सहसपुर-देहरादून शाखा के परिसर में एक धर्मार्थ औषधालय (Charitable Dispensary) का शुभारंभ किया गया ।
इस धर्मार्थ औषधालय का संचालन वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० वीरेंद्र दत्त सेमवाल द्वारा किया जाएगा । धर्मार्थ औषधालय प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को संचालित होगा । इसमें नर्सिंग स्टाफ कु० अंजली सिंह का सहयोग रहेगा। जिन रोगियों को उच्च चिकित्सा की आवश्यकता होगी उन्हे सुभारती अस्पताल संदर्भित किया जाएगा ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ए०आई०डब्ल्यू०सी० की राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमती राकेश धवन ने की । इस अवसर पर सुभारती अस्पताल के मार्केटिंग, प्रचार-प्रसार एवं प्रमुख डॉ० प्रशांत कुमार भटनागर मुख्य अतिथी रहे ।
इस मौके पर ए०आई०डब्ल्यू०सी० सहसपुर की केंद्र प्रभारी कु० अक्षरा वडाळीकर ने ओ०एस०डी०-विपणन श्री हरीश शर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्री विकेंद्र कठैत, विशेष कार्याधिकारी श्री बलवंत सिंह बोहरा को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस कार्यक्रम में अस्पताल के सहायक निदेशक अमित जोशी, जन-संपर्क अधिकारी सनी धीमान, सहायक अस्पताल कार्यकारी श्री सतीश कुमार शुभम का सहयोग रहा ।
इस कार्यक्रम में बी०डी०सी० सदस्य राज कमल रावत, विद्यूत विभाग से मोहम्मद जावेद, नगर मोलना सौद साहिब, वार्ड सदस्य मेहमूद नगर फुरकान बाही, हाजी सलीम आदि का सहयोग रहा ।
More Stories
उत्तराखंड में रुकने का नाम नहीं ले रही आपदा,चमोली में बादल फटने से तबाही, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित