देहरादून
बरसात का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में कई बीमारियां भी बरसात के चलते आपको घेर सकती है इसके लिए जरूरी है आप सावधान रहें । देहरादून नगर निगम भी बरसात के बाद अलर्ट मोड़ पर है। निगम की ओर से नदी नालों की सफाई तो की ही जा रही है साथ ही घर घर जाकर लोगो को साफ सफाई के बारे में जानकारी दी जा रही है। निगम के सुपरवाइजर अपने अपने क्षेत्रों में लोगों को बरसात से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दे रहे है खासकर डेंगू के विषय मे जिसका लार्वा विशेषकर बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा पनपता है। निगम के कर्मचारी लोगों को आगाह कर रहे है कि बरसात का पानी घर में जमा न होने दे। घर मे रखे खुले बर्तन,पानी की टंकी,टायर आदि जिनमे पानी जमा हो सकता है उनकी साफ सफाई रखे जिससे कि डेंगू का लार्वा न पनप सके वही मच्छर आदि न हो ।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता