विकास नगर
कटापत्थर क्षेत्र में भारी बारिश के बाद नरो खाले ने रौद्र रूप ले लिया। जलस्तर अचानक इतना बढ़ा कि एक कार चालक लापरवाही में खाले को पार करने की कोशिश में फंस गया।
तेज बारिश के चलते कटापत्थर के पास नरो खाले में अचानक पानी का स्तर बहुत बढ़ गया। इस बीच, एक कार चालक ने लापरवाही दिखाते हुए तेज बहाव को नजरअंदाज कर खाले को पार करने की कोशिश की, लेकिन यह गलती उसकी जान पर बन आई। कार पानी के तेज बहाव में बहने लगी, लेकिन सौभाग्यवश खाले से कुछ ही दूरी पर कार एक किनारे अटक गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बिना देरी किए कार चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। यह पूरी घटना एक बार फिर जलभराव और उफनते खालों को हल्के में लेने के खतरों की ओर इशारा करती है।
फिलहाल कार चालक सुरक्षित है, लेकिन यह घटना एक चेतावनी है — खासकर बरसात के मौसम में जब पहाड़ी क्षेत्रों में नाले और खाले पल भर में जानलेवा बन सकते हैं।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में Sardar@150 Campaign की तैयारियों के सम्बध में की वर्चुअल बैठक
मुख्यमंत्री ने टनकपुर (चंपावत) में भैया दूज (च्यूड़ा पूजन) समारोह में किया प्रतिभाग, महिलाओं ने किया पारंपरिक पूजन
मुख्यमंत्री धामी ने शारदा घाट, टनकपुर में 20.50 करोड़ की 10 विकास योजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास, चंपावत में खोला जाएगा कृषि विश्वविद्यालयः मुख्यमंत्री