पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद दून पुलिस हाई अलर्ट पर, तड़के सुबह से ही जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र में संधिक्तो की तलाश हेतु वृहद स्तर पर चलाया जा रहा सत्यापन अभियान

देहरादून

पहलगाम में हुए हमले के बाद भारतीय सेवा द्वारा दिनांक 06/07 मई, 2025 की देर रात्रि पाकिस्तान में कार्यवाही हेतु चलाये गये ऑपरेशन सिंदूर के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा दून पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। दून पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अर्द्धसैनिक बलों के साथ तड़के प्रातः से ही जनपद के नगर व देहात क्षेत्रो में वृहद स्तर पर चेकिंग अभियान चलाते हुए संधिक्त व्यक्तियों की तलाश की जा रही है, इस दौरान पुलिस द्वारा लगातार सभी थाना क्षेत्रो में निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्रवाई करते हुए संधिक्त व्यक्तियों को पूछताछ हेतु थाने लाया जा रहा है।

About Author

You may have missed