मसूरी में भारी बारिश के बाद कैम्‍प्‍टी फाल उफान पर, पुलिस ने पर्यटकों का झरने में प्रवेश किया बंद

मंसूरी

मसूरी में मूसलधार बारिश के बाद कैम्‍प्‍टी फाल उफान पर आ गया। कैम्‍प्‍टी थाना पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से झरने के आसपास के दुकानदारों और पर्यटकों को हटा दिया है। फिलहाल पुलिस ने पर्यटकों का झरने में प्रवेश बंद कर दिया है।आज दोपहर बाद हुई मूसलधार बारिश के बाद कैम्‍प्‍टी फाल उफान पर आ गया।
इस पर कैम्‍प्‍टी थाना पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से झरने के इर्द गिर्द के दुकानदारों और पर्यटकों को हटा दिया है। फिलहाल, पुलिस ने पर्यटकों का झरने में प्रवेश बंद कर दिया

About Author