देहरादून
एमडीडीए द्वारा इन्दिरा मार्केट redevelopment प्रोजेक्ट के प्रथम फेज के निर्माण हेतु दुकानदारों को अस्थायी दुकानों में शिफ्ट कराने के लिए आज से मुनादी शुरू करा दी गयी है। जिसके बाद यहां के व्यापारियों में हड़कम्प की स्तिथि है।
आपको बता दें कि एमडीडीए द्वारा इंदिरा मार्किट redevlopment प्लान पर काम किया जा रहा है। इसी क्रम में यहां पर mdda ने बाजार खाली कराकर यहां पर बहुमंजिला काम्प्लेक्स बनाना है। उसके लिए यहां से दुकानदारों को अस्थायी मार्किट में शिफ्ट करना है लेकिन बस अड्डे व टैक्सी स्टैंड के दुकानदार दुकानों कस साइज छोटा होने के कारण वहां जाना नही चाहते जबकि इनमें अधिकांश नजूल जमीन पर बसे हैं जबकि बाकी मार्किट अवैध बसी हुई है।
More Stories
त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा, धामी सरकार की सख्त कार्रवाई जारी, 180 किलो पनीर नष्ट, सैंपल जांच के लिए भेजे गए
मुख्यमंत्री धामी का चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में सड़क मार्ग से व्यापक दौरा-ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, महिलाओं ने फूलो और आशीर्वाद से किया स्वागत, मुख्यमंत्री बोले-“चम्पावत मेरी प्रेरणा है”
बिन्दाल पुल, चकराता रोड पर जहरीले धुंए व दुर्गंध का साया, प्लास्टिक की वाॅयर जलाकर उसमें से काॅपर निकालने का चल रहा है गोरखधंधा, लोगो के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़