पुलिस कार्यालय देहरादून में नियुक्त अपर उप निरीक्षक का आकस्मिक निधन

देहरादून

आज दिनांक 26/03/2025 को पुलिस कार्यालय देहरादून में नियुक्त अपर उप निरीक्षक निर्मलेश नौडियाल का आकस्मिक निधन हो गया। दिवंगत निर्मलेश काफी समय से बीमार चल रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिवंगत निर्मलेश नौडियाल जी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दुख की इस घडी में शोक संतृप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने के लिये ईश्वर से कामना की।

दिवंगत निर्मलेश नौडियाल मूल रूप से ग्राम: तिमली तल्ली, पो0 पेडल्स्यूं, जिला पौडी गढवाल के रहने वाले थे तथा वर्ष 1984 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे, उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावा 02 पुत्रियां तथा 01 पुत्र है, जो वर्तमान में विद्याविहार फेज 2 पटेलनगर देहरादून में निवास कर रहे हैं।

About Author

You may have missed