देहरादून
आज दिनांक 26/03/2025 को पुलिस कार्यालय देहरादून में नियुक्त अपर उप निरीक्षक निर्मलेश नौडियाल का आकस्मिक निधन हो गया। दिवंगत निर्मलेश काफी समय से बीमार चल रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिवंगत निर्मलेश नौडियाल जी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दुख की इस घडी में शोक संतृप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने के लिये ईश्वर से कामना की।
दिवंगत निर्मलेश नौडियाल मूल रूप से ग्राम: तिमली तल्ली, पो0 पेडल्स्यूं, जिला पौडी गढवाल के रहने वाले थे तथा वर्ष 1984 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे, उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावा 02 पुत्रियां तथा 01 पुत्र है, जो वर्तमान में विद्याविहार फेज 2 पटेलनगर देहरादून में निवास कर रहे हैं।
More Stories
प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून समेत कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी के आदेश
मुख्यमंत्री धामी से आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने की शिष्टाचार भेंट, राज्य के आर्थिक विकास, बैंकिंग विस्तार और डिजिटल वित्तीय समावेशन पर की चर्चा
सार्वजनिक स्थानो पर खुलेआम शराब पीने वालों को दून पुलिस ने पढाया कानून का पाठ, शराबियों की बारात लेकर फिर थाने पहुँची दून पुलिस, 35 शराबियों को पुलिस की वाहन सेवा लायी थाने