देहरादून
भृष्टाचार में लिप्त एक और अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही।।
विजिलेंस की टीम ने ऐटनबाग के पटवारी ओमप्रकाश को रिश्वत लेते किया अरेस्ट।।
भूमि का वारिसान चढ़ाने की एवज में मांगी जा रही थी दस हजार की रिश्वत।।
1991 में शिकायतकर्ता के पिता ने बंशीपुर में खरीदी थी भूमि।।
1996 में पिता की मौत के बाद नही चढ़वाया गया था वारिसान।।
पटवारी द्वारा बिना रिश्वत के वारिसान न चढ़ाने पर पीड़ित ने विजिलेंस से की थी शिकायत।।
दिनांक 24-04-2023 को ट्रैप टीम द्वारा अभियुक्त ओमप्रकाश पुत्र स्व0 वृज लाल निवासी केदारपुरम देहरादून हाल तैनाती सर्वे लेखपाल ऐटनबाग क्षेत्र तहसील विकास नगर को ट्रैप टीम द्वारा अपराहन लगभग 13:30 बजे शिकायतकर्ता से 10,000/रू0-( दस हजार रूपये) की रिश्वत ग्रहण करते हुए स्वतंत्र गवाहो के समक्ष रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
उक्त सम्बन्ध में थाना सतर्कता सैक्टर देहरादून में आरोपी के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशो0 अधि0 2018) पंजीकृत किया जा रहा है । उक्त सम्बन्ध में थाना सर्तकता अधिष्ठान, सैक्टर देहरादून में आरोपी के विरूद्व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित 2018) का अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है । ट्रैप टीम के उत्साह वर्धन हेतु निदेशक सतर्कता द्वारा नगद पारितोषिक से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी है ।
सतर्कता सेक्टर देहरादून पुलिस अधीक्षक रेनू लोहानी द्वारा करवाई गई गोपीनय जांच के बाद आरोपी पटवारी को रंगे हाँथो दस हजार रिश्वत लेते किया अरेस्ट।।
More Stories
उत्तरकाशी जिले के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव के पास बादल फटने से भारी तबाही, जान-माल का भारी नुकसान, SDRF-NDRF और सेना मौके पर तैनात, सीएम धामी ने संभाली बचाव-राहत कार्यों की कमान
मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न विकासखण्डों में महिला स्वयं सहायता समूहों से वर्चुअल किया संवाद, राज्य की महिलाओं को लखपति दीदी से करोड़पति दीदी बनाने के विजन के साथ मिशन मोड पर करना होगा कार्य–सीएम
राज्य के कई जनपदों में भारी बारिश की संभावना, सचिव आपदा प्रबंधन ने सभी तैयारियां पूर्ण रखने दिए निर्देश