काशीपुर
काशीपुर में आप प्रत्याशी दीपक बाली ने कोविड-19 और आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन पत्र भरा है। इस दौरान दीपक बाली ने अपने नामांकन पत्र को जनता के चरणों में अर्पित किया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के चलते चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र भरने के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंच रहे हैं इसी के चलते आप प्रत्याशी दीपक बाली ने कोविड-19 और आचार संहिता का पालन करते हुए एसडीएम कार्यालय में चुनाव अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान आप प्रत्याशी दीपक बाली ने कहा कि आप आदमी पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है । उन्होंने कहा कि अपना नामांकन पत्र जनता के चरणों में अर्पित किया है। साथ ही उन्होंने कहा की मैं जनता का आशीर्वाद लेने के लिए निकला हूं पार्टी की और अपनी बात को जनता तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता रहेगी मुझे सिर्फ जनता एक मौका दें अगर काम नहीं किया तो दूसरा नहीं मांगूंगा।
More Stories
वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए उठाये जाए प्रभावी कदम, 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में ली बैठक