देहरादून
वादी रितेन्द्र कुमार पुत्र रामपाल निवासी टीएचडीसी बंजारावाला पटेलनगर देहरादून द्वारा कोतवाली पटेल नगर पर एक लिखित तहरीर दी कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें अपनी बातों में उलझाकर उनका मोबाईल फोन छीन कर ले गया। तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर देहरादून पर मु0अ0सं0- 108/2025 धारा 304 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी। प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनाँक
07-09-2025 पाम सिटी के पास से चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 01 अभियुक्त 1- सरताज पुत्र सरफराज को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना में वादी से छीना गया मोबाईल I PHONE 16 PRO रंग गोल्डन बरामद किया गया
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उनका एक गैंग है, जो लोगों को ऐसे स्थान, जहाँ पर रेड लाईट हो या मोड़ हो तथा गाडी की स्पीड कम हो, उक्त स्थानों पर गुजरने वाले वाहनो के बायी तरफ आकर वाहन को अपने पैर पर चढ़ने का बहना बनाकर वाहन चालक से बहस करता है, जिससे कि ड्राईवर अपनी दूसरी साईड का शीशा नीचे कर डर कर माफी माँगते हुये बात करता है, इस दौरान वाहन के दूसरी तरफ से दूसरा व्यक्ति उसी ड्राइवर की साइड पर शीशे पर ठक ठक कर उससे शीशा नीचे करवाकर चालक को अपनी बातों में उलझा कर रखता है, इसी दौरान अभियुक्त वाहन की दूसरी साइड में सीट पर रखे सामान को चोरी कर लेते है, जब तक वाहन चालक को घटना का पता चलता है तब तक अभियुक्त मौके से फरार हो जाते। पूछताछ में प्रकाश में आए अभियुक्त के अन्य साथियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*
1- सरताज पुत्र सरफराज निवासी हीरालाल कस्बा बडा मवाना मेरठ हाल किरायेदार लिसाडी रोड गली न0-8 रसीद नगर बुमिया पुल जनपद मेरठ, उत्तर प्रदेश, उम्र 44 वर्ष
*बरामदगी*
I PHONE 16 PRO रंग गोल्डन
*पुलिस टीम*
1- प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान सिंह अधिकारी, कोतवाली पटेलनगर
2-अ0उ0नि0 विजय प्रताप सिंह
3-का0 अनोज राणा
4-का0 शिवराज सिंह
More Stories
राष्ट्रीय फलक पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं प्रवासी उत्तराखंडी: डॉ धन सिंह रावत, मुंबई में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रवासियों को कैबिनेट मंत्री ने किया सम्मानित
मुख्यमंत्री धामी ने श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर में आयोजित जैन समाज सम्मेलन में किया प्रतिभाग
राजस्थान सरकार ने उत्तराखंड की आपदा राहत हेतु 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की