देहरादून
दिनांक 19-01-2024 को वादिनी श्रीमती नफीसा (काल्पनिक नाम) द्वारा थाना सहसपुर पर एक प्रार्थना पत्र बाबत उनकी नाबालिग पुत्री जुमा(काल्पनिक नाम) उम्र 15 वर्ष स्कूल में परीक्षा देने के उपरांत घर वापस नहीं आने व काफी ढूंढ खोज के उपरांत भी उसका कोई सुराग नहीं लगने के संबंध में दी गई, जिसके आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0-41/2024 धारा 363 आईपीसी पंजीकृत होकर विवेचना उपनिरीक्षक राजेश असवाल के सुपुर्द की गई।
अपहृता की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार पुलिस टीम का गठन किया गया।
दौराने विवेचना प्रकाश में आया कि सद्दाम उर्फ हुसैन खान पुत्र अब्दुल गफूर उम्र 31 वर्ष निवासी जानीपुर थाना मिर्जापुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश द्वारा बहला फुसलाकर नाबालिग लड़की को भगा ले गया है, अभियुक्त के मोबाइल नंबरों की सर्विलांस के आधार पर संदिग्ध मोबाइल नंबरों की लोकेशन ली गई तत्पश्चात सोनीपत हरियाणा अभियुक्त के संभावित ठिकानों पर दबिस दी गई तथा स्थानीय निवासियों/मुखवीर के माध्यम से क्षेत्र में जगह-जगह अपहृता की तलाश संबंधी पर्चे पंपलेट चस्पा किए गए तथा स्थानीय सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया गया।
पुलिस द्वारा लगातार किए गए प्रयासों से अभियुक्त हुसैन खान उर्फ सद्दाम पुत्र अब्दुल गफूर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम जयपुर माजरा थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को कस्बा आदर्श नगर सोनीपत हरियाणा से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से अपहर्ता नाबालिग बालिका उम्र 15 वर्ष को बरामद किया गया। अभियुक्त के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त पहले से ही शादीशुदा है जिसके 04 बच्चे हैं तथा पत्नी गर्भवती है। पीड़िता द्वारा अपने बयानों में अभियुक्त द्वारा उसके साथ बलात्कार किए जाने की बात बताई गई, जिस पर अभियुक्त को अंतर्गत धारा-363, 366(ए), 376(3) आईपीसी व धारा 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आज दिनांक 25-02-2024 को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जिसे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्धोवाला भेज दिया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
हुसैन खान उर्फ सद्दाम पुत्र अब्दुल गफूर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम जयपुर माजरा थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश
*पुलिस टीम*:-
1-उ0नि0 राजेश असवाल चौकी प्रभारी सभावाला।
2-हे0का0 416 नवीन कुमार
3-का0 1744 सचिन कुमार
4-एसओजी देहात का0 जीतेन्द्र कुमार
5-एसओजी देहरादून का0 किरन कुमार
More Stories
उत्तराखंड में रुकने का नाम नहीं ले रही आपदा,चमोली में बादल फटने से तबाही, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित