देहरादून
वर्तमान में चल रहे विधानसभा सत्र के दौरान जहां एक ओर पुलिस कर्मी विधानसभा ड्यूटी में मुस्तैद है वहीं दूसरी ओर यातायात पुलिस कर्मी यातायात व्यवस्था बनाये रखने में पूर्ण जिम्मेदारी के साथ ड्यूटियों का निर्वहन कर रहे हैं । *दिनांक 06/09/2023* को *यातायात पुलिस कर्मी* प्रातः काल से ही यातायात व्यवस्था को मैनेज एवं डायवर्ट किये जाने हेतु रिस्पना पुल पर खडे थे *समय करीब 11.30 बजे पुरानी बाईपास चौक की ओर से रिस्पना पुल की ओर आ रहे ट्रक की चपेट में एक दुपहिया वाहन आ गया जिस पर तीन व्यक्ति सवार थे जिसमें चालक के पीछे उसकी बीमार माता तथा एक सहायक बैठा था* । जैसे ही दुपहिया वाहन ट्रक की चपेट में आया उस पर *मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मियों* की नजर पड़नें पर उनके द्वारा तुरन्त ट्रक चालक को वाहन *रोकने हेतु इशारा कर आवाज लगाते दौडकर ट्रक को रुकवाया गया* तथा दौड़कर ट्रक को पीछे करवाते हुए *दुपहिया वाहन में बैठे सभी को सुरक्षित बाहर निकाला* । रिस्पना पुल पर मौजूद पुलिस टीम की तत्परता से बडा हादसा होने से टल गया ।
*अपील / अनुरोध* – *यातायात पुलिस देहरादून सभी वाहन चालकों से अनुरोध / निवेदन करती है कि यातायात नियमों का पालन करनें तथा किसी को असुविधा न पहुंचाये, सुरक्षित चलें तथा दुसरों को भी सुरक्षित रखें* ।
More Stories
भू-माफिया दीपक मित्तल के विरूद्ध धोखाधडी का एक और अभियोग हुआ पंजीकृत, अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कम्पनी के खातों से धोखाधडी कर करोडों की धनराशी का किया था गबन
शराब की खुमारी, दून पुलिस ने उतारी, शराब पीकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले वाहन चालक को किया गिरफ्तार, वाहन की खिड़कियों से बाहर निकलकर हुड़दंग करने वाले 3 अभियुक्तों के विरूद्ध की वैधानिक कार्यवाही
महाराज ने पंचायतीराज राज्य मंत्री बघेल से की शिष्टाचार भेंट, क्षेत्र पंचायत प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए प्रत्यक्ष चुनाव कराये जाने के निमित्त राज्यों को शक्ति प्रदान करने का किया अनुरोध