रूड़की
रूड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में ईंट भट्ठे पर दीवार गिरने के कारण बड़ा हादसा हो गया। वही दीवार के नीचे दबने से छह लोगों की मौत हो गई है। पुलिस प्रशासन की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं और आला अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं।
आपको बता दें कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लहबोली गांव में सान्वी ब्रिक फील्ड के नाम से एक ईंट भट्टा है आज सुबह अचानक ईंट भट्ठे की एक दीवार गिर गई। हादसे के बाद चारों ओर चीख पुकार मच गई। लोग घटना लस्थल की ओर दौड़े तो पता लगा कि कई लोग इस दीवार के नीचे दब गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। वहीं हादसे की जानकारी पाकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल, एएसडीएम विजय नाथ शुक्ला, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर बीएस चौहान आदि पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अलग अलग टीमें बनाकर बचाव कार्य शुरू किया गया। बताया गया है कि मौके से पांच लोगों के शव निकाले गए जबकि दो घायल अवस्था में थे जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भेजा लेकिन उनमें से भी एक की मृत्यु हो गई। फिलहाल जेसीबी के माध्यम से ईंटों के ढेर को हटाया जा रहा हैं। घटना आज सुबह लगभग 8:30 बजे की बताई जा रही है। वहीं मलबे से एक मवेशी का शव भी बरामद हुआ है और अधिक जानकारी का इंतजार है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि लवली ग्राम में ईंट भट्टे की दीवार गिरने से तकरीबन दस लोग घायल हुए थे जिनमें से छह लोगों की मौत हो चुकी है बाकी अन्य लोगों का उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें जो भी सख्त कार्रवाई होगी की जाएगी पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।
कोतवाली मंगलवार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लहबोली थाना कोतवाली मंगलौर में स्थित शानवी ब्रिक्स फील्ड नामक ईंट भट्टे जिसके रेशू मलिक पुत्र देवेंद्र मलिक निवासी महावीर चौक जनपद मुजफ्फरनगर है। उक्त उक्त भट्टे की प्रातः समय लगभग 07:00 बजे दीवार गिर गई जहां पर भट्टे में काम करने वाले मजदूर दीवार के नीचे दब गए हैं दीवार गिरने से पांच लोगों के की मोके पर ही मृत्यु हो गई है तथा तीन लोग घायल हो गए हैं जिन्होंने 108 के माध्यम से हायर सेंटर रुड़की भेजा गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
*मृतकों का विवरण:*
1 .मुकुल पुत्र सुभाष निवासी ग्राम उदलहेडी थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार आयु 26 वर्ष अनुसूचित जाति।
2. साबिर पुत्र महबूब आयु 20 वर्ष निवासी ग्राम मिमलाना जनपद मुजफ्फरनगर
3.अंकित पुत्र धर्मपाल आयु 40 वर्ष निवासी ग्राम उदलहेडी थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार अनुसूचित जाति
4. बाबूराम पुत्र कालूराम निवासी ग्राम लाहबोली थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार 50 वर्ष।
5.जग्गी पुत्र बिसम्बर निवासी ग्राम पिन्ना जनपद मुजफ्फरनगर।
6. समीर पुत्र महबूब निवासी ग्राम मिमलाना जनपद मुजफ्फरनगर की उपचार के दौरान चिकित्सालय में मृत्यु हो गई है।
*घायलों का विवरण*
1. रवि पुत्र राजकुमार निवासी बड़ोद जनपद बागपत
2. इंतजार पुत्र लतीफ निवासी जनपद सहारनपुर
पांचो मृतकों केशव भट्टे पर ही पर रखे हैं जहां पर 300:400 ग्रामीण तथा परिजन मौजूद हैं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ,एसडीएम रुड़की माननीय श्री शहजाद विधायक लक्सर मौके पर मौजूद है। उपरोक्त दुर्घटना को लेकर परिजनों तथा ग्रामीणों में गहरा रोष है प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मर्तकों के परिजनों से बातचीत की जा रही है।
More Stories
बुटीक में सहकर्मी युवती को बहला फुसलाकर उसके साथ बलात्कार करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार, 110 ‘यात्रा आउटलेट्स’ के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक 91.75 लाख की हुई बिक्री