डोईवाला
डोईवाला के लाल तप्पड़ औद्योगिक क्षेत्र में देर रात सिख समुदाय के एक युवक संदीप सिंह पर 20 से 25 अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया, हमले में युवक संदीप बुरी तरह से घायल हो गया।
घायल युवक के परिवारजनों ने डोईवाला कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।
कोतवाल परवीन कोश्यारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश लालता पर पुलिस चौकी इंचार्ज को दिए जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना के मुख्य आरोपी नीरज को गिरफ्तार कर लिया और बाकी 25 लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई पीड़ित संदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह लाल थप्पड़ के ओद्यौगिक क्षेत्र को फैक्ट्री में सुपरवाइजर के पद पर काम करते हैं, लेकिन अचानक रात को 11:00 बजे नीरज ने उन्हें फोन करके बुलाया और पेड़ से बांधकर मारपीट की और गंभीर रूप से घायल कर दिया।
More Stories
एसएसपी ने जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ की समीक्षा गोष्ठी, अपराधों की समीक्षा कर लम्बित घटनाओं के अनावरण के दिये निर्देश
चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता -सीएम धामी
सिंहनीवाला क्षेत्र में हुई बस दुर्घटना में घायल व्यक्तियों से एसएसपी ने अस्पताल जाकर की मुलाकात,जाना हाल