गुजरात से आये यात्रियों से भरी बस मे लगी भीषण आग, ड्राइवर की सूझबूझ के चलते सभी यात्री सुरक्षित

विकासनगर

जनपद देहरादून के दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 507 पर कट्टापत्थर के भिन खड्ड के पुल के पास यात्रियों से भरी बस मे चलते चलते भीषण आग लग गई, पीछे जा रही एक अन्य बस के यात्रियों द्वारा समय रहते बस के ड्राइवर को आगाह किया गया कि गाड़ी में धुआ निकल रहा है ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी रोककर सभी यात्रियों को बस से उतार दिया। यात्रियों के उतरते ही बस आग का गोला बन गई दूसरे बस वाले की सूझबूझ के चलते जान माल की हानि नहीं हुई यह यात्री गुजरात राज्य के अहमदाबाद राजकोट से आए थे ।घटना की सूचना मिलते डाकपत्थर चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह गुंसाई अग्निशमन विभाग के साथ मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया । राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबे जाम को जेसीबी लगाकर खुलवाया गई तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। बस में रखा यात्रियों का सामान व लगभग ₹25 हजार भी जलकर राख हो गए। चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह गुंसाई ने बताया कि बस में 28 लोग सवार थे सभी सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरी बस मंगवा कर घटनास्थल से रवाना किया गया।

About Author

You may have missed