रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग जनपद से एक अत्यंत पीड़ादायक घटना सामने आई है। रतूड़ा पुलिस लाइन के पास एक चलती हुई गाड़ी पर अचानक एक विशाल बोल्डर गिर गया, जिससे मौके पर ही एक व्यक्ति की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि यह वाहन देवाल से देहरादून की ओर जा रहा था, और रास्ते में यह हादसा हो गया। घायलों को उपचार हेतु निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
यह हादसा पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बनी भूस्खलन और कमजोर चट्टानों की समस्या को एक बार फिर उजागर करता है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और शोक-संतप्त परिजनों को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति दे। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की हम कामना करते हैं।
साथ ही प्रशासन से अनुरोध है कि इस मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दुःखद घटनाएं टाली जा सकें।
More Stories
उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, देहरादून समेत पांच जिलों में स्कूलों में छुट्टी, आदेश जारी
530 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूलो के साथ 3 नशा तस्कर आये दून पुलिस की गिरफ्त में, नामी शिक्षण संस्थान में अध्यनरत छात्र, मेडिकल संचालक सहित तीन लोग गिरफ्तार
सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाओं के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री ने की घोषणाएं, उत्तराखण्ड को तकनीकी रूप से दक्ष राज्य बनाने के लिए “हिल से हाइटेक“ के मंत्र पर किया जा रहा है कार्य-मुख्यमंत्री