हरिद्वार
हरिद्वार के सबसे रिहायशी इलाके रानीपुर मोड़ के विशाल मेगा मार्ट के पास भाटिया कॉम्प्लेक्स के टोप फ़्लोर पर स्थित रेस्टोरेंट पर देर रात लगभग 03:30 बजे भीषण आग लग गई। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है। रेस्टोरेंट के मालिक ने अंदेशा जताया कि ये आग किसी ने लगाई है खुद आग नहीं लगी है जो की जाँच का विषय है।
आग इतनी भयानक थी की उसने अपने आसपास की दुकानों को भी चपेट में ले लिया। आग लगने से लाखों का नुक़सान हुआ है। देर रात सूचना पर पहुँची दमकल की गाड़ियों ने आग पर क़ाबू पाया लेकिन जबतक दमकल विभाग मोके पर पहुँचा तबतक सब कुछ जल कर राख हो चुका था। ग़नीमत रही कि रेस्टोरेंट में रखे सिलेंडर नहीं फटे नहीं तो ओर भी बड़ा हादशा हो सकता था। अब जाँच का विषय ये है कि ये आग खुद लगी है या किसी ने जान कर लगाई है।
More Stories
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मिले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में विजयी जनप्रतिनिधि,मंत्री ने दी जीत की बधाई
गौरीकुण्ड के पास बाधित हुए मार्ग पर आये मलबा-पत्थर के ऊपर से ही कच्चा मार्ग (पगडण्डी) तैयार कर केदारनाथ से वापस आये यात्रियों व घोड़ा-खच्चर संचालकों व घोड़ों को इस क्षेत्र से सुरक्षाबलों द्वारा करवाया गया पार
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के तहत उत्तराखण्ड के 8 लाख 28 हजार 787 लाभार्थी किसान परिवारों को 184.25 करोड़ रुपये की धनराशि की गई हस्तांतरित