देहरादून
डीएम डॉ. आर. राजेश कुमार ने भिक्षावृत्ति करने और कराने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों से आमजन को भिक्षा न देने के प्रति जागरूक करने के लिए भी कहा।
सोमवार को डीएम की अध्यक्षता में शिविर कार्यालय में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई। डीएम ने टास्क फोर्स समिति और संबंधित विभागों के अधिकारियों को जनपद में भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। कहा कि शहर में भिक्षावृत्ति करने और कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। खासकर जो महिलाएं बच्चों को गोद में लेकर भिक्षावृत्ति कर रही हैं, उन पर विशेष नजर रखते हुए कार्रवाई करने और बच्चों को चाइल्ड केयर होम में रखने के लिए कहा।
उन्होंने समिति के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में भिक्षावृत्ति के मुख्य स्थलों को चिह्नित करते हुए नियमित रूप से प्रभावी कार्रवाई की जाए। अन्य राज्यों के जो लोग भिक्षावृत्ति करते हुए पाए जाते हैं, उनका पूरा पता लेकर उनके मूल राज्य व जनपद में भेजे जाने की व्यवस्था बनाएं। बार-बार भिक्षावृत्ति करते पकड़े जाने वालों पर निर्धारित प्रावधानों के अनुसार, सख्त कार्रवाई कर जेल भेजा जाए। उन्होंने कहा कि भिक्षावृत्ति और बालश्रम की शिकायत पर नियमित छापे मारने के अभियान चलाएं।
डीएम ने आमजन से अपील की है कि सड़क, चौराहों, बाजारों, धार्मिक स्थलों के बाहर भिक्षावृत्ति करने वालों को भिक्षा न दें। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीएस रावत, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, श्रम विभाग से केके गुप्ता, एससी आर्य, मैक संस्था के अध्यक्ष जहांगीर आलम, सहायक श्रम आयुक्त रितिक शर्मा, बचपन बचाओ आंदोलन के राज्य समन्वयक सुरेश उनियाल, चाइल्ड हेल्पलाइन की केंद्रीय समन्वयक दीपिका पंवार आदि मौजूद रहे।
More Stories
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दी बधाई
महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत सनातन की जीत: महाराज
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के फ़िल्म बाजार में उत्तराखंड पवेलियन बना आकर्षण का केंद्र, नई फिल्म नीति -2024 को लेकर दिखा उत्साह, कई जाने माने फ़िल्म निर्माता, निर्देशक ने दिखाई रुचि