चमोली
उत्तराखंड के बद्रीनाथ में बड़ा हादसा हुआ है। यहां ग्लेशियर टूटने से 57 मजदूर दब गए हैं। 16 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
फिलहाल ITBP और गढ़वाल स्काउट की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त घटनास्थल पर बड़ी तादाद में प्राइवेट ठेकेदार के मजदूर काम कर रहे थे। सभी BRO के कांट्रेक्ट में काम कर रहे ठेकेदार के मजदूर थे। इनमें से कुछ बचने में कामयाब हो गए तो वहीं 57 मजदूर बर्फ की चपेट में आ गए।
बद्रीनाथ माणा के पास सीमा सड़क पर यह घटना हुई है। इस घटना पर बीआरओ मेजर ने बताया कि मजदूरों के कैंप के पास ग्लेशियर टूटा है। इसके कारण यह घटना हुई है। हालांकि अभी कितने मजदूर दबे हैं इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हो पाई है। इस घटना के बाद चमोली में सेना और आईटीबीपी रेस्क्यू में जुट गई है। हनुमान चट्टी से आगे हाइवे बंद है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को मौके पर रवाना कर दिया गया है। लेकिन हाईवे बंद होने के कारण वो रास्ते में फंसे हुए हैं। चमोली के डीएम डॉ. संदीप तिवारी ने कहा कि 57 मजदूरों के माणा पास क्षेत्र में होने की सूचना है।
चमोली के माना गांव के समीप हुए एवलांच की घटना पर सीएम धामी ने कहा कि घटना दुखद है .. जिसमें अभी तक 16 लोगों को बचाया जा चुका है । सीएम धामी ने कहा कि राहत बचाव कार्य के लिए रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है– मुख्यमंत्री
More Stories
रक्तदाता शिरोमणि डॉ० अनिल वर्मा “सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन” तथा “सिविल डिफेंस रक्तदाता सम्मान-2025” से विभूषित, नागरिक सुरक्षा संगठन युद्ध अथवा शांतिकाल दोनों स्थितियों में सदैव तैयार – एस० के० साहू
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी
कल देहरादून में भारी वर्षा का अलर्ट, कक्षा 1 से 12 वीं तक सभी स्कूल रहेंगे बंद,आदेश जा