*सोनप्रयाग से 500 मीटर आगे पहाड़ से पत्थर गिरने से तीन लोग घायल एक की मौत, एसडीआरएफ टीम ने घायलों का रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल।*
आज दिनांक 30 जून 2022 को थाना सोनप्रयाग से एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि सोनप्रयाग से 500 मीटर दूर पहाड़ से पत्थर आने के कारण कुछ लोग घायल हो गए है। एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट सोनप्रयाग से रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिय रवाना हुई।
उक्त लोग यात्री थे, जो श्री केदारनाथ से दर्शन करके सोनप्रयाग की ओर रहे थे। अत्याधिक वर्षा होने से पहाड़ से पत्थर गिरने के कारण 04 यात्री घायल हो गए।जिसमे से एक यात्री के गंभीर चोटें लग जाने पर मृत्यु हो गई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पत्थर गिरने से घायल हुए 03 व्यक्तियों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया। व एक व्यक्ति नाम जयंती लाल उम्र 50 वर्ष निवासी राजस्थान के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
घायलों के नाम :-
01. मयूरी पत्नी श्री धर्मेंद्र उम्र 30 वर्ष निवासी अहमदाबाद गुजरात।
02. अवन सिंह पुत्र श्री मीर सिंह उम्र 59 वर्ष निवासी झज्जर हरियाणा।
03. विकास पुत्र श्री वीर चंद्र उम्र 24 वर्ष निवासी नेपाल।
More Stories
ब्रांड मोदी’ के साथ लोगों के दिलों में तेजी से जगह बनाता ‘ब्रांड धामी’, केदारघाटी से लेकर महाराष्ट्र तक संभाला चुनावी मोर्चा, पार्टी को हर जगह मिली सफलता
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार