देहरादून
*एसएसपी देहरादून* द्वारा सडक सुरक्षा के प्रति युवा वर्ग/आमजन को जागरूक करने एवं यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाए जाने हेतु सभी अधीनस्थों को निर्देशित किया गया है, उक्त निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म/गोष्ठीयां के माध्यम से आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 16/ 11/.2025 को कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा वॉरियर गर्ल्स फाउंडेशन के सदस्यों के साथ मिलकर हरबर्टपुर चौक पर यातायात जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। जागरुकता कार्यक्रम में सभी वाहन चालकों को सड़क पर लापरवाही न करने एवं सदैव यातायात नियमों का पालन करने हेतु अवगत कराते हुए उन्हें ओवर स्पीड/ओवर लोड /नशे का सेवन करने के पश्चात वाहन का संचालन न करना/ हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन संचालित करना एवं दुपहिया वाहन में 03 सवारी न बैठाने आदि जानकारी देकर जागरुक किया गया तथा कुछ दुपहिया वाहन चालक जो हेलमेट को बोझ समझकर बिना पहने साथ लेकर चल रहे थे, उन्हे हेलमेट की उपयोगिता तथा दुर्घटना से देरी भली का पाठ पढ़ाया गया।
जागरुकता कार्यक्रम के पश्चात पुलिस टीम द्वारा चैकिंग अभियान चलाते हुए यातायात नियमों का पालन न करने वाले 35 दुपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध (ट्रिपल राईडिंग व बिना हेलमेट) चालानी कार्रवाई की गई।

More Stories
सीमान्त गाँवों के विकास एवं पलायन रोकथाम हेतु ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश, सचिव ग्राम्य विकास ने सभी जनपदों के अधिकारियों के साथ की विस्तृत समीक्षा
मुख्यमंत्री धामी पटना (बिहार) में नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हुए सम्मिलित
धामी सरकार का संकल्प : आईएसबीटी को बनाया जाएगा स्वच्छता व व्यवस्था का आदर्श मॉडल, एमडीडीए ने तैयार की व्यापक रणनीति, जनसहभागिता से बदलेगा आईएसबीटी का चेहरा, हर बुधवार सघन स्वच्छता अभियान, यात्रियों के लिए सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित