शहरी निकायों व पंचायतीराज संस्थाओं पर धनवर्षा, खर्च होंगे 346.39 करोड़

देहरादून

प्रदेश की जिला पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और ग्राम पंचायतों को कुल 137 करोड़ 88 लाख रुपये की धनराशि जारी की गई है।

उत्तराखंड के सभी शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतीराज संस्थाओं पर प्रदेश सरकार ने धनवर्षा की है। पंचम राज्य वित्त आयोग की सिफारिशों के तहत शहरी निकायों और पंचायती राज संस्थाओं के लिए दूसरी सालाना किस्त के तौर पर कुल 346 करोड़ 39 लाख नौ हजार रुपये जारी कर दिए गए हैं। जुलाई से सितंबर महीने के लिए जारी की गई इस धनराशि के संबंध में अपर सचिव वित्त सी. रविशंकर ने वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिए हैं।
जारी आदेश के मुताबिक, प्रदेश की जिला पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और ग्राम पंचायतों को कुल 137 करोड़ 88 लाख रुपये की धनराशि जारी की गई है। इसी तरह राज्य के सभी नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के लिए 208 करोड़ 85 लाख 99 हजार रुपये की धनराशि जारी की गई है।
शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतीराज संस्थाओं के लिए जारी इस धनराशि से सबसे पहले वहां तैनात सभी कर्मचारियों के वेतन, भत्तों का भुगतान, सेवानिवृत्त कर्मियों के दावों के भुगतान और उनकी पेंशन पर खर्च होंगी। इसके बाद पथ प्रकाश, जल संस्थान के बिलों का भुगतान करने के बाद जो धनराशि बचेगी उसका उपयोग विकास कार्यों, सफाई व स्वच्छता संबंध में होगी।

जीप या स्टाफ वाहनों की खरीद पर रोक
स्वीकृति धनराशि से कूड़ा वाहन, डंपर, टिप्पर, जेसीबी व कम्पेक्टर वाहन खरीदे जा सकते हैं लेकिन स्वच्छता से इतर जीप या स्टाफ कार खरीदने पर पाबंदी है।

निकाय जारी धनराशि (हजार में)
नगर निगम 829449
नगर पालिका परिषद 984750
नगर पंचायत 274400
कुल 2088599

पंचायती राज संस्थाओं को जारी धनराशि
पंचायत का नाम जारी धनराशि (हजार में)
जिला पंचायत 517050
क्षेत्र पंचायत 241300
ग्राम पंचायत 620450
कुल योग 1378800

About Author

You may have missed