पौड़ी
प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों पर लगाये गए लाउडस्पीकरों को हटाने के उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में पुलिस महानिदेशक द्वारा 1 जून से शुरू किए गए अभियान में जनपद पौड़ी पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर लगाये गए कुल 32 लाउडस्पीकरों जब्त किए है।जिसमे कोतवाली कोटद्वार अंतर्गत धार्मिक स्थलों से 2 लाउडस्पीकरों को उतारा गया है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा देश के सभी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की आड़ में किये जाने वाले ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण लगाने को सभी धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकरों को उतरे जाने के आदेश दिए थे । जिसके बाद उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा भी प्रदेश में उक्त आदेश निर्गत किये गए थे। जिसके अनुपालन में पुलिस महानिदेशन अशोक कुमार द्वारा सभी जनपद प्रभारियों व थाना स्तरीय टीम को आदेशित किया गया था। जनपद पौड़ी पुलिस कप्तान यशवंत सिंह चौहान द्वारा अपनी पुलिस टीम को नियम विरुद्ध लगाए गए सभी लाउडस्पीकरों को हटाने के लिए धार्मिक स्थल के पदाधिकारियों से वार्ता कर कार्यवाही में सहयोग के निर्देश दिए थे व न मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए स्वयं लाउडस्पीकरों को उतारने के आदेश दिए थे। जिस क्रम में जनपद के विभिन्न थानप्रभरियों द्वारा कार्यवाही में 49 व्यक्तियों को नोटिस जारी किया गया था जिस दिशा में सकारत्मक जवाब न देने पर पोलिकर टीम द्वारा कुल इन स्थलों से कुल 32 लाउडस्पीकर/ध्वनि यंत्र उतरवाये गये।
More Stories
मुख्यमंत्री ने खटीमा में 213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए किया भूमि पूजन
धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के बीसीए विभाग ने विभागीय परिषद का किया गठन, विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
थराली क्षेत्र में आसमानी आफत से मची तबाही, गदेरे से आये मलबे की चपेट में आये कई वाहन