हल्द्वानी
हल्द्वानी में अशोका लीलैंड से बेरोजगार 300 युवाओं ने नंगे पैर बुधपार्क से हीरा नगर गोलजू मंदिर तक पदयात्रा निकालते हुए गोल्ज्यू मंदिर में न्याय की गुहार लगाई। पिछले 20 दिनों से हल्द्वानी के बुध पार्क में धरने पर बैठे युवाओं का कहना है कि उनके द्वारा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा डिप्लोमा कोर्स किया गया जिसको अशोका लीलैंड कंपनी द्वारा करवाया गया और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय उनके डिप्लोमा कोर्स को यूजीसी से मान्यता नहीं दिला पाया लिहाजा अशोका लीलैंड ने भी 5 साल बर्बाद कर चुके युवाओं को फर्जी डिप्लोमा कहकर बाहर कर दिया। प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों का कहना था कि उत्तराखंड सरकार के उपक्रम द्वारा हमको डिप्लोमा कराया गया और अशोका लीलैंड कंपनी ने प्रशिक्षण दिया उसके बावजूद आज हम सब बेरोजगार हैं न तो सरकार ने उनकी डिग्री और डिप्लोमा को यूजीसी से मान्यता दिलाई नहीं अशोका लीलैंड ने उन्हें स्थाई रोजगार दिया ऐसे में अपने जीवन के 9 साल बर्बाद करने के बाद आज वह किसी भी रोजगार करने योग्य नहीं है। इसीलिए सरकार और अशोका लेलैंड की मिलीभगत की वजह से उनका जीवन बर्बाद हो गया है लिहाजा अब वह न्याय के देवता गोलजू की शरण में शिकायत करने गए हैं।
More Stories
थराली में युद्धस्तर पर जारी राहत एवं बचाव अभियान मुख्यमंत्री के निर्देश पर डटी टीमें, सीएम ले रहे पल-पल की अपडेट
सीएम धामी के निर्देशानुसार थराली क्षेत्र में तेज गति से चल रहे हैं आपदा राहत कार्य, जिला प्रशासन के साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और एसएसबी द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन
एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी 2025 के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम धामी, अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशिया के 11 देशों से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग