देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की गोपनीय सूचना पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए चार धाम यात्रा मार्गों पर सप्लाई किये जाने हेतु सहारनपुर से देहरादून लाया जा रहे 07 क्विंटल से अधिक नकली पनीर के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। जिनसे पूछताछ के आधार पर नकली पनीर के धंधे में लिप्त 03 मुख्य अभियुक्तों मनोज, नरेन्द्र चौधरी तथा शाहरूख के नाम प्रकाश में आये थे तथा उक्त अभियुक्तों के हरबर्टपुर तथा कुजां ग्रान्ट क्षेत्र में रह कर नकली पनीर की सप्लाई करने की जानकारी प्राप्त हुई थी। जिस पर तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उनके सभी सम्भावित स्थानों पर दबिशें दी गई थी। पुलिस टीम द्वारा की जा रही कार्यवाही के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों मनोज तथा शाहरूख को विकासनगर क्षेत्र से तथा अभियुक्त नरेंद्र को सेलाकुई क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
*पूछताछ का विवरण:-*
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि अभियुक्त नरेन्द्र की सेलाकुई क्षेत्र में डेयरी है जहां से वह सहसपुर, सेलाकुई तथा आस-पास के क्षेत्रांे में नकली पनीर की सप्लाई का कार्य करता है तथा अभियुक्त मनोज का हरबर्टपुर में घर तथा मोबाइल की दुकान है, दुकान की आड में अभियुक्त अपने घर से ही विकासनगर तथा चकराता आदी क्षेत्रों में नकली पनीर की सप्लाई का कार्य करता है। तीनो अभियुक्तांे द्वारा पार्टनरशिप में नकली पनीर की कालाबाजारी का कार्य किया जाता है। अभियुक्त नरेन्द्र चौधरी द्वारा पूर्व में सेलाकुई स्थित अपनी भूमि को विक्रय कर सहारनपुर के कासमपुर में जंगलो के बीच प्लाट पर नकली पनीर फैक्ट्री बनाई गयी थी। जिसमें अभियुक्त द्वारा कैमिकल का इस्तेमाल कर नकली पनीर तैयार किया जाता है, अभियुक्त मनोज पनीर की सप्लाई तथा अभियुक्त शाहरूख नकली पनीर के लिये दूध आदी की व्यवस्था करने का कार्य करता है।
वर्तमान में उत्तराखण्ड में शुरू होने जा रही चार धाम यात्रा में पनीर की खपत अधिक होने के दृष्टिगत अभियुक्तों द्वारा सहारनपुर से भारी मात्रा में नकली पनीर देहरादून भेजा गया था, जिसे अभियुक्त चार धाम यात्रा मार्गों पर पडने वाले रेस्टोरेंटो व मुख्य पडावों में सप्लाई कर भारी मुनाफा कमाने की फिराक में थे। अभियुक्त मनोज से पूछताछ में उसके द्वारा कुछ दिन पूर्व ही लगभग 20 किलो नकली पनीर को चकराता में एक दुकानदार को बेचे जाने की बात बताई गई थी, जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त नकली पनीर को चकराता क्षेत्र से बरामद करते हुए उसे नष्ट करने की कार्यवाही की गई।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- मनोज कुमार पुत्र मेहरपाल निवासी हरर्बटपुर वार्ड नं0- 05, थाना विकासनगर, देहरादून
2- शाहरूख पुत्र मुनफैत निवासी कुंजा ग्रान्ट, थाना विकासनगर, देहरादून
3- नरेन्द्र सिंह पुत्र नकली सिंह निवासी ग्राम छोटुवाला, ग्रा0पंचा0 बादामावाला, विकासनगर, देहरादून
More Stories
सम्पूर्ण जनपद में दून पुलिस द्वारा अलर्टनेस के साथ की जा रही चेकिंग, एसएसपी दून समेत समस्त अधिकारी क्षेत्र में मौजूद रह कर चेकिंग व्यवस्था का ले रहे जायजा, पूरे जनपद में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव से की भेंट
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से नई दिल्ली में की गई भेंट के दौरान उत्तराखंड की विभिन्न सड़क एवं अवसंरचना परियोजनाओं को लेकर लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय