देहरादून
सीएम धामी ने 2025 तक देवभूमि उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री करने का संकल्प लिया है, जिसको लेकर पुलिस का नशे के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। देहरादून में थाना रायपुर और कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र से बड़ी मात्रा में चरस और गांजा बरामद किया गया है। रायपुर थाना क्षेत्र से दो किलो चरस के साथ एक आरोपी और ऋषिकेश से पांच किलो गांजा के साथ दो आरोपियों की पुलिस ने गिरफ्तारी की है। कुल पकड़े गये माल की कीमत साढ़े सात लाख रुपये के करीब बताई जा रही है।
एसएसपी देहरादून ने बताया, नशे के खिलाफ अभियान में अभी तक आठ हजार से अधिक लोगों को चिन्हित किया जा चुका है, वहीं सात हजार ऐसे लोग, जो नशे की गिरफ्त में हैं उनकी काउंसलिंग की जा चुकी है।
More Stories
ऋषिकेश और हरिद्वार के औषधि विक्रेताओं पर एफडीए की छापेमारी, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन को मिली गंभीर अनियमितताएं, हरिद्वार की पांच फर्मों के लाइसेंस होंगे निरस्त, दो फर्मां पर दवा बिक्री पर रोक
मुख्यमंत्री धामी ने धराली-हर्षिल में गतिमान राहत एवं बचाव कार्यों की स्मार्ट कंट्रोल रूम उत्तरकाशी में की समीक्षा
मुख्यमंत्री धामी ने पौड़ी जनपद के आपदाग्रस्त क्षेत्र सैंजी का किया स्थलीय निरीक्षण, आपदा की इस घड़ी में कोई भी खुद को अकेला न समझे–सीएम