उधमपुर: जम्मू से गंदोह जा रही यात्री बस (जेके02बीक्यू-4355) शनिवार तड़के 3ः30 बजे विरमा पुल पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में सभी 26 मुसाफिर घायल हो गए। इनमें से छह लोगों की हालत नाजुक है। उन्हें जम्मू मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस के मुताबिक विरमा पुल के पास गश्त कर रहे जवानों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर अधिकारियों को सूचित किया। कुछ ही देर में दो एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं। सभी घायलों को उधमपुर जिला अस्पताल भेजा गया। वहां से छह लोगों को जम्मू मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
जम्मू भेजे गए घायलों में सपूरा (55) पत्नी सैद मोहम्मद निवासी कठुआ, जयदीन (25) पुत्र साबू दीन निवासी सीतापुर यूपी, शाहजाद (4) पुत्र अरशद हुसैन निवासी चालार डोडा, अरशद हुसैन (34) पुत्र उमर दीन निवासी चालार डोडा, अख्तर हुसैन (50) पुत्र मीर हुसैन निवासी पुरा बाला, गंदोह और फातीना (34) पत्नी अरशद अहमद निवासी डोडा हैं।
जिला अस्पताल में गुलाम हुसैन (55) पुत्र अब्दुल गनी निवासी डोडा, रंजना पत्नी रमेश कुमार निवासी पुलिस लाइन छन्नी, मुनीर अहमद (32) पुत्र मोहम्मद अमीन निवासी चालार, गंदोह, कोशल कुमार (40) पुत्र नेक राम निवासी गंदोह, फारूक अहमद (30) पुत्र गुलाम नवीं निवासी लैडू, गंदोह, मोहम्मद अशताक (21) पुत्र मोहम्मद अयूब निवासी सीतापुर, यूपी, मुनीर अहमद (18) पुत्र गुलाम मुस्तफा निवासी थलोरन गंदोह, बीबी बेगम पत्नी मोहम्मद असरील निवासी अलनी गंदोह, मोहम्मद शफी (31) पुत्र शरीफ उल हुसैन निवासी सीतापुर, उत्तर प्रदेश, रहमत अली (14) पुत्र अली हुसैन निवासी होशियारपुर, पंजाब, शकीना (14) पुत्री अलीमदीन निवासी जराई कठुआ, रोशन बीबी (18) पुत्री सांई मोहम्मद निवासी कठुआ गुज्जर बस्ती, नाजीया (17) पुत्री अली हुसैन निवासी कठुआ, इक्बाल बानो (40) पत्नी मरीद हुसैन निवासी कठुआ, शकुरा (19) पुत्री बरकत अली निवाी जालंधर, मोहम्मद अरशद (20) पुत्र सादीक अली निवासी सीतापुर उत्तर प्रदेश, मोहम्मद सरताज (21) पुत्र बहुदीन निवासी सीतापुर, यूपी, ताज मोहम्मद (28) पुत्र मोहम्मद दीन निवासी सीतापुर उत्तर प्रदेश, प्रवीण अख्तर (16) दिलमीर निवासी कठुआ का इलाज चल रहा है।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता