हरिद्वार
*पिछले 20 दिनों में 44 इनामी अपराधी हुए गिरफ्तार जबकि 06 ने हरिद्वार पुलिस के दबिश के डर से न्यायालय में किया सरेंडर*
दिनांक 23.10.2021 को वादी मनेश कुमार पुत्र शंकर सिह निवासी एस-86 शिवालिक नगर रानीपुर की लिखित तहरीर बाबत अज्ञात अभियुक्त गणो द्वारा वादी के ड्राईबर को बन्धक बनाकर ट्रक में लदे माल कीमत (1 करोड़ 30 लाख) को लूट कर ले जाने के संबंध में थाना बहादराबाद पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
दिनाक 28.10.2021 को अभि0गण सुनील उर्फ सागर उर्फ सेठी उर्फ रवि पुत्र मोहनलाल निवासी भादीपुर 528 जेजे कालोनी थाना पजाबी बाग दिल्ली 2-शैलेन्द्र चौधरी पुत्र नागेन्द्र सिह निवासी ग्राम पुट्ठा थाना टीपी नगर जिला मेरठ को पकड़कर माननीय न्यायालय भेजा गया जिनके द्वारा पूछताछ मे अपने सह अभि0 गण 1-सोनू पुत्र मूलचन्द निवासी श्याटा अमृतसर पजाव 2-देवेन्द्र पुत्र नामालूम निवासी हस्तिनापुर मवाना मेरठ 3-रणधीर पुत्र डालचन्द निवासी ग्राम पुट्ठा थाना टीपी नगर जिला मेरठ का नाम प्रकाश मे आया।
उक्त अभियोग मे धारा 395.412.34 भादवि की बढोत्तरी की गयी मुकदमा उपरोक्त मे अभियुक्त रणधीर पुत्र डालचन्द निवासी ग्राम पुट्ठा थाना टीपी नगर जिला मेरठ उ0प्र0 के विरुद्व माननीय से एनबीडब्लू,82 सीआरपीसी 83 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी।
अभियुक्त के मकान व संभावित स्थानों पर बार-बार दबिश देने पर भी अभियुक्त रणधीर उपरोक्त न मिलने एवं लगातार फरार चल रहे उक्त अभियुक्त पर 25,000 का ईनाम घोषित किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार जनपद हरिद्वार के इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किए जाने के कड़े दिशा निर्देशों के तहत जनपद पुलिस लगातार ईनामी अभियुक्तों कुंड़ली खंगालते हुए धरपकड़ की कार्यवाही कर रही है जिस क्रम में थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा उक्त ईनामी अभियुक्त को टोलप्लाजा बहादराबाद से पकडा गया।
*नाम पता अभियुक्त-*
1. रणधीर पुत्र डालचन्द निवासी ग्राम पुट्ठा थाना टीपी नगर जिला मेरठ उ0प्र0
ईनामी अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0स0 393/22 धारा 395.412.342.34 भादवि (थाना बहादराबाद)
2-मु0अ0स0 23/16 धारा 398.401 भादवि (थाना परतापुर मेरठ)
3-मु0अ0स0 211/21 धारा 60 आबकारी अधि0 (थाना परतापुर मेरठ)
4-मु.अ. स 1290/09 धारा 392/411 भा.द.वी थाना इंद्रापुरम गाजियाबाद
अभियुक्त के विरूद्ध आगरा में लूट और डकैती के अभियोग पंजीकृत होने की जानकारी मिली है, जहां से डाटा कलेक्ट किया जा रहा है।
More Stories
केंद्रीय मंत्री भारत सरकार जे0 पी0 नड्डा ने पवित्र आदि कैलाश क्षेत्र के दर्शन कर आदि कैलाश एवं पार्वती कुंड के निकट विराजमान भगवान शिव के मंदिर में जाकर पूर्ण विधि-विधान से की भगवान शिव की आराधना
केंद्रीय एजेंसी (सीबीएसई) द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/ लैब अटेंडेंट की प्रतियोगी परीक्षा के दौरान दो अलग-अलग परीक्षा केदो में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ 17 अभ्यर्थियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भ्रामक खबर का देहरादून पुलिस ने किया खंडन, 50 हज़ार के ईनामी अभियुक्त दीपक मित्तल के देहरादून आने तथा पुलिस को उसकी कोई जानकारी न होने के संबंध में प्रसारित खबर पूर्णतयः तथ्यहीन–एसएसपी