मसूरी
मसूरी देहरादून मार्ग भट्टा गांव के पास एक 24 वर्षीय रुड़की निवासी कपिल की बेरहमी से गला काट कर हत्या कर दी गई बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात को मसूरी देहरादून मार्ग बात के पास दो युवक और एक लड़की 7 नाइट होटल में आए और उनके होटल कर्मचारी द्वारा कमरा देने के बाद वह अपने वह अपने रेस्टोरेंट में चला गया। करीब रात को 2:00 बजे दोनों युवक रेस्टोरेंट में कॉफी पीने आए और वापस कमरे में चले गए । रविवार को दोपहर को जब सफाई कर्मचारी कमरे को साफ करने गया तो देखा कि दो लड़के में से एक लड़का लहु लुहान हालत में अर्धनग्न अवस्था में अपने बिस्तर पर पड़ा हुआ है और अन्य कोई रूम में नही मिला जिसके बाद उसने होटल प्रबंधन को घटना की सूचना घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई पुलिस द्वारा होटल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है मृतक कपिल चौधरी पुत्र सत्य कुमार निवासी रुड़की उत्तराखंड का रहने वाला है मसूरी सीओ अनिल जोशी ने बताया कि मामले की गंभीरता जांच की जा रही है मृतक के पास से उसका डील और अन्य चीजें बरामद हुई है जल्द पुलिस पूरे मामले का खुलासा पर देगी।
More Stories
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर दून पुलिस पहुंची सीनियर सिटीजन के द्वार, अकेले निवास कर रहे सीनियर सिटीजनों से मुलाकात कर ली गई उनकी कुशल क्षेम, बुजुर्गाें ने दिया दून पुलिस को आशिर्वाद
देवता का अवतार हुआ गिरफ्तार, स्वंय को देवता का अवतार बताने वाले 1 फर्जी भेषधारी बाबा को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
सार्वजनिक स्थान पर हुडदंग मचाने वालों को पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ, मामूली विवाद के चलते दो पक्षों द्वारा विधौली व केहरी गांव मे मचाया जा रहा था हुडदंग, 5 हुड़दंगी गिरफ्तार