देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। प्रदेश में आज कोरोना के 5,890 मामले सामने आए हैं, जबकि 180 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं आज 2731 मरीज ठीक भी हुए हैं। 23,370 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 74,114 हो गई है। प्रदेश में अब तक 2 लाख 44 हजार 273 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 61 हजार 634 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, अब तक 3,728 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 403 हो गई है।
आज अल्मोड़ा में 80, बागेश्वर में 5, चमोली में 229, चम्पावत में 73, देहरादून में 2419, हरिद्वार में 733, नैनीताल में 232, पौड़ी में 272, पिथौरागढ़ में 215, रुद्रप्रयाग में 73, टिहरी में 415, उधमसिंह नगर में 919 और उत्तरकाशी में 225 मामले सामने आए हैं।
More Stories
डी०ए०वी० इंटर कॉलेज में एनएसएस द्वारा “राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस” पर कार्यक्रम का आयोजन, आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है–गणेश जोशी
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डी० ए० बी० इण्टर कॉलेज में राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस का आयोजन, आतंकवाद भारत की ही नहीं बल्कि विश्व की जघन्य समस्या है–गणेश जोशी
सीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के क्रम में सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीत, मुख्यमंत्री ने शिकायतकर्ताओं से पूछा आपका काम हुआ कि नहीं..?