देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 3,719 मामले सामने आए हैं, जबकि 136 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं आज 3,647 मरीज ठीक भी हुए हैं।
साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 78,608 हो गई है। प्रदेश में अब तक 2 लाख 91 हजार 005 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 2 लाख 02 हजार 177 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, अब तक 5,034 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 518 हो गई है।
आज अल्मोड़ा में 200,बागेश्वर 46,चमोली 449,चंपावत 153, देहरादून 752,हरिद्वार 464,नैनीताल 106,पौड़ी में 205,पिथौरागढ़ 180,रुद्रप्रयाग में 226,टिहरी गढ़वाल 299,usnagar 410,उतरकाशी 229 मरीज पाए गए है।
More Stories
पुलिस प्रशासन ने मोहर्रम पर जुलूस के दृष्टिगत जारी किया यातायात रुट प्लान
आगामी कावड़ यात्रा/मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, मौलवीओं, सीएलजी मेंबरों के साथ की गई सदभावना गोष्ठी
मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, देवभूमि से शिवधाम की ओर पहला कदमः मुख्यमंत्री