हरिद्वार
सिडकुल थाना क्षेत्र में स्थित नवोदय स्कूल में उत्सव में हड़कंप मच गया जब दसवीं के एक छात्र के पास तमंचा बरामद हुआ। जिसकी शिकायत साथी छात्रों द्वारा स्कूल प्रशासन को दिए जाने के बाद सिडकुल पुलिस द्वारा छात्र को हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि छात्र का किसी अन्य छात्र के साथ मनमुटाव चल रहा था जिस को डराने के लिए छात्र अपने घर से तमंचा लेकर आया था।
शनिवार को हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में स्थित आवासीय विद्यालय ,नवोदय विद्यालय के कक्षा 10 के छात्र के पास तमंचा बरामद होने की सूचना पर सिडकुल पुलिस द्वारा छात्र को हिरासत में लिए गया है और छात्र में पूछताछ की जा रही है साथ ही छात्र में परिजनों को बुलाया गया है। मामले के विषय मे अधिक जानकारी देते हुए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि नवोदय विद्यालय के 2 छात्र जिसमें से एक दसवीं क्लास का तथा दूसरा ट्वेल्थ क्लास का था। जिनका आपस में कुछ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद से उनमें आपस में मनमुटाव चल रहा था। जिसके बाद 10वी के छात्र जब दीपावली की छुट्टी में अपने घर गया तो वह वहां से एक तमंचा लेकर आ गया था। जब इसका अन्य छात्रों को पता लगा तो इसकी शिकायत शिक्षकों को दी गई , शिकायत पर पुलिस ने जांच की और पूरा प्रकरण सामने आया। बच्चा इसे कहां से लाया और इसके क्या नियत थी इस संबंध में अभी आगे की जांच के लिए टीम को लगाया गया है, बच्चा चूंकि नाबालिग है इसलिए उसके परिजनों को बुला लिया गया है और इसमें आगे की कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
बुटीक में सहकर्मी युवती को बहला फुसलाकर उसके साथ बलात्कार करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार, 110 ‘यात्रा आउटलेट्स’ के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक 91.75 लाख की हुई बिक्री