10 हज़ार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, नशीले पदार्थों की तस्करी का गिरोह चलाता है अभियुक्त लाली।

रुद्रपुर

उधम सिंह नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने कई मामलों में वांछित इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है एस0ओ0जी0 प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया उक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान थाना नानकमत्ता के कई मामलों में वांछित एवं हिस्ट्री सीटर अपराधी व 10 हजार रुपये के ईनामी अपराधी हरजिन्दर सिंह उर्फ लाली उर्फ जस्सी पुत्र बग्गा सिंह निवासी ग्राम गिधौर थाना नानकमत्ता जनपद उधमसिंह नगर को मुखबिर की सूचना पर शनि मन्दिर के पास खानपुर रोड़ प्रीत विहार रुद्रपुर से एक तमंचा चार जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार से किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त हरजिन्दर सिंह उपरोक्त अपने घर ग्राम गिधौर से अपने ससुराल खानपुर नई बस्ती बिलासपुर जनपद रामपुर (उ०प्र०) मोटर साईकिल से आ रहा था। अभि0 हरजिन्दर सिंह उर्फ लाली उपरोक्त के विरुद्ध थाना रुद्रपुर में FIR NO. 386/2022 धारा में 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को न्यायालय रुद्रपुर में पेश किया जा रहा है। थाना नानकमत्ता पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त को अपने मुकदमों में मा0 न्यायालय खटीमा तलब किया जायेगा।

अभि0 हरजिन्दर सिंह उर्फ लाली ग्राम गिधौर में अपने भाई कक्का सिंह और सुबेग सिंह के साथ मिलकर नशीले पदार्थों की तस्करी का एक गिरोह चलाता है यह लोग बरेली से स्मैक लाकर नानकमत्ता, खटीमा, सितारगंज, टनकपुर, बनबसा, लोहाघाट, आदि स्थानों पर स्मैक की तस्करी करते हैं। पूछताछ में अभि) हरजिन्दर सिंह उर्फ लाली उपरोक्त द्वारा बरेली के कई लोगों से स्मैक लाने और कई स्थानीय लोगों को स्मैक की तस्करी करने की बात कबूली है। अभि० हरजिन्दर सिंह उर्फ लाली उपरोक्त वर्ष 2020 से लगातार फरार चल रहा था जो गिधौर और काला बूटा के जंगलों में अपने गिरोह के साथ स्मैक की तस्करी करता था। नानकमत्ता थाने में अभि0 हरजिन्दर सिंह उर्फ लाली उपरोक्त के विरुद्ध पूर्व से कुल 06 अभियोग दर्ज हैं। एसएसपी मंजूनाथ टीसी के अनुसार हरजिन्दर सिंह उर्फ लाली व उसके गिरोह के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जायेगी। इसी नशे की तस्करी की बदौलत अभि0 हरजिन्दर सिंह उर्फ •लाली द्वारा 02 ट्रैक्टर, 01 बुलेरो कार, 01 बुलेट मो0सा0 व 01 घर व कई प्लांट खरीदे हैं। जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस से बचने के लिए हरजिन्दर उर्फ लाली उपरोक्त ग्राम गिधौर व आस पास के जंगलों में रह रहा था जो स्मैक के साथ साथ अस्लाहों की तस्करी भी करता था। यदि कोई स्थानीय व्यक्ति इसकी सूचना देता तो यह लोग उसके साथ भी मार पीट करते थे जिस कारण इनके भय से कोई भी व्यक्ति पुलिस को इनकी सूचना नहीं देता था।

About Author

You may have missed