कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन में घुमाने के नाम पर पर्यटकों के साथ हुई ठगी।

रामनगर

मेरठ से पांच दोस्त कॉर्बेट पार्क में घूमने के लिए आये थे, जहां उनके साथ ठगी का मामला प्रकाश में आया है, मेरठ से घूमने आए पर्यटक ईशांत ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके साथ रामनगर के एक फरान नाम के एजेंट ने फ्रॉड किया है, उन्होंने आरोप लगाया कि हम पांच दोस्तों ने कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन में डे सफारी के लिए व रुकने के लिए उससे ₹ 25500 में पैकेज लिया था, उन्होंने आरोप लगाया कि आज सुबह हम ढिकाला डे सफारी के लिए निकले तो रामनगर के कोसी बैराज पर पहुंचने पर हमें शंका हुई जिस पर हमने जिप्सी चालक से पूछा कि वह हमें कहां लेकर जा रहा है, तो जिप्सी चालक द्वारा बताया गया कि उनको वह फाटों में डे सफारी के लिए ले जा रहा है,उनका परमिट वहीं का काटा गया है, जिस पर हमने बैराज पर ही जिप्सी रुकवा दी और हमे पता चला कि हमारे साथ फ्रॉड हो गया है।जिस पर हमारे द्वारा उक्त फरान नाम के एजेंट से संपर्क करने की कोशिश की गई,जिस पर उसने हमारे सभी के नंबर ब्लॉक कर दिए हैं। पर्यटक पवन, नकुल, मनोज, रोशन, इशांत ने कहा कि ऐसा फ्रॉड और किसी के साथ ना हो इसीलिए अब वे कोतवाली में इसकी तहरीर देने जा रहे हैं। बता दें जब पर्यटक रामनगर कोसी बैराज पर रुके और लोगों को आप बीती सुनाई तो वहां पर कई लोग इकट्ठा होकर ऐसे एजेंटों के खिलाफ उनका आक्रोश दिखाई दिया। अब देखने वाली बात यह होगी कि पर्यटक कब इनकी तहरीर देते हैं और आगे क्या कार्रवाई की जाती है।

About Author

You may have missed