महिला यूरो 2022 : ऑस्ट्रिया क्वार्टरफाइनल में, जर्मनी से होगा सामना

साउथेम्प्टन: निकोल बिला के एकमात्र गोल की बदौलत ऑस्ट्रिया ने नॉर्वे को 1-0 से हराकर महिला यूरो 2022 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका सामना जर्मनी से होगा।इस हार के साथ नॉर्वे प्रतियोगिता से बाहर हो गया है। ग्रुप ए में दूसरा स्थान हासिल करने के लिए नॉर्वे को बस एक ड्रॉ का जरूरत होती, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सका।ऑस्ट्रिया ने मैच की शुरूआत बेहद आक्रामक तरीके से की, जिसका उसे फायदा भी मिला। मैच के 12वें मिनट में लौरा फेयरसिंगर के शॉट को पीटरसन ने क्रॉसबार की तरफ मारा, लेकिन नार्वे की कप्तान मारन मजेल्डे ने गेंद को दूर मार दिया।मैच के 37वें मिनट में वेरेना हंसाव के क्रॉस को निकोल ने हेडर को जरिए गोल पोस्ट में डाल दिया और ऑस्ट्रिया को 1-0 की बढ़त मिल गई। इसके बाद नॉर्वे ने वापसी की काफी कोशिशें की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी और अंत में ऑस्ट्रिया ने 1-0 की जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका सामना जर्मनी से होगा।

About Author

You may have missed