देहरादून
उत्तराखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की जिला स्तरीय बैठक देहरादून में की गई बैठक की अध्यक्षता श्रीमती सुशीला खत्री, प्रदेश महामंत्री द्वारा की गई। बैठक का संचालन श्रीमती मधु पुंडीर द्वारा किया गया, बैठक में जिला अध्यक्ष सुश्री सुधा शर्मा द्वारा निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई , प्रतिदिन आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं,जिसमें आंगनबाडी कार्यकत्रीयो का समय से मानदेय न दिया जाना, भवन किराया लंबे समय से नहीं आया,BLO का मानदेय अभी तक नही आया। मेराकी फाउंडेशन की गतिविधियां, इस वर्ष कई बालिकाओं ने 12वीं कक्षा पास की है लेकिन अभी तक हमारे विभाग ने आंगनवाड़ी की बेटियों के लिए नंदा गौरा योजना का जिओ जारी नहीं किया, विकलांग सर्वे पिछड़ी जाति का सर्वे अन्य विभागों का कार्य भी आंगनवाड़ी पर लादा जा रहा है और कोई मान देते नहीं किया जा रहा।आदि समस्यो को लेकर विस्तार से चर्चा गई ।तथा उपरोक्त समस्याओ का अति शीघ्र समाधान कराने हेतू बैठक में उपस्थित सभी कर्मठ एवं जागरूक बहनों ने अपने सुझाव और परामर्श दिए, साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं किया जाएगा तो समस्त आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों सभी विभागीय कार्य एवं अन्य विभागों के कार्यों का बहिष्कार करेंगे। 13 जून को निदेशालय स्तर पर समस्याओं को एक दिवसीय धरने के माध्यम से उच्च अधिकारियों को बताया गया था लेकिन अभी तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है। समस्याओं के समाधान हेतु बैठक में सामूहिक निर्णय लिया गया है कि आंगनवाड़ी के सभी विभागीय एवं गैर विभागीय कार्यों का कार्य बहिष्कार किया जाएगा। जल्द ही संगठन कार्य बहिष्कार की तिथि घोषित करेगा।जिसकी समस्त जिमेदारी शासन प्रशासन की होगी।
बैठक में उपस्थित गीता चौहान राखी गुप्ता पूर्णिमा सोनिया गुप्ता आशा थापा उपस्थित रहे।
More Stories
केंद्रीय मंत्री भारत सरकार जे0 पी0 नड्डा ने पवित्र आदि कैलाश क्षेत्र के दर्शन कर आदि कैलाश एवं पार्वती कुंड के निकट विराजमान भगवान शिव के मंदिर में जाकर पूर्ण विधि-विधान से की भगवान शिव की आराधना
केंद्रीय एजेंसी (सीबीएसई) द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/ लैब अटेंडेंट की प्रतियोगी परीक्षा के दौरान दो अलग-अलग परीक्षा केदो में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ 17 अभ्यर्थियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भ्रामक खबर का देहरादून पुलिस ने किया खंडन, 50 हज़ार के ईनामी अभियुक्त दीपक मित्तल के देहरादून आने तथा पुलिस को उसकी कोई जानकारी न होने के संबंध में प्रसारित खबर पूर्णतयः तथ्यहीन–एसएसपी