देहरादून
प्रीतम सिंह और रंजीत रावत के बयानों पर अब हरीश रावत ने बड़ा पलटवार किया है रावत ने साफ तौर पर कहा कि उम्र इस पड़ाव पर अब जाकर या आरोप लगने ही बाकी रह गए थे टिकट बेचे,हरीश रावत ने साफ तौर पर कहा कि पद और पार्टी टिकट बेचने का आरोप अत्यधिक गंभीर है और यदि वह आरोप एक ऐसे व्यक्ति पर लगाया जा रहा हो, जो मुख्यमंत्री रहा है, जो पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष रहा है, जो पार्टी का महासचिव रहा है और कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य है और आरोप लगाने वाला व्यक्ति भी गंभीर पद पर विद्यमान व्यक्ति हो और उस व्यक्ति द्वारा लगाये गये आरोप को एक अत्यधिक महत्वपूर्ण पद पर विद्यमान व्यक्ति व उसके सपोटर्स द्वारा प्रचारित-प्रसारित करवाया जा रहा हो, तो यह आरोप और भी गंभीर हो जाता है। यह आरोप मुझ पर लगाया गया है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि कांग्रेस पार्टी मेरे पर लगे इस आरोप में मुझे पार्टी से निष्कासित करे।
हरीश रावत ने कहा कि होली बुराईयों के सामने एक उचित उत्सव है, होलिका दहन और हरीश रावत रूपी बुराई का भी इस होलिका में दहन कर देना चाहिए।
More Stories
एसएसपी देहरादून को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर देर रात दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, निजी आवास पर आयोजित हाउस पार्टी पर पुलिस की रेड, 40 लड़के व 17 लड़कियों को अवैध रूप से हाउस पार्टी करते हुए धर दबोचा
मुख्यमंत्री धामी ने हाथीबड़कला स्थित मॉल में भारतीय हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का किया अवलोकन, गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है फ़िल्म
आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ आयेंगे उत्तराखंड, सूबे के नए डीजीपी बन सकते है दीपम सेठ