देहरादून: विधानसभा का बजट सत्र अब 14 से 20 जून तक देहरादून में होगा। पहले सत्र सात जून से गैरसैण में प्रस्तावित था। बता दें कि सरकार की ओर से गैरसैंण में विधानसभा के बजट सत्र के लिए सात से 14 जून की अवधि निर्धारित की गई थी। इस संबंध में हाल में विधानसभा सचिवालय को सूचित किया गया था। तब ये बात भी सामने आई कि वर्तमान में चारधाम यात्रा अपने चरम पर है। पुलिस व प्रशासनिक अमला यात्रा की व्यवस्था में जुटा हुआ है।ऐसे में बजट सत्र के लिए व्यवस्था में दिक्कत आ सकती है। यही नहीं, 10 जून को उत्तराखंड से रिक्त हो रही राज्यसभा की एक सीट का चुनाव भी होना है। इसकी सभी प्रक्रिया देहरादून में होनी है। इस बीच बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने इन्हीं कारणों का हवाला देते हुए सत्र देहरादून में आयोजित करने का सुझाव दिया था।
More Stories
यमुनोत्री में फटा बादल, भारी नुकसान, मौके पर पहुंचा जिला प्रशासन, यमनोत्री व् जानकी चट्टी मे वर्षा होने से अत्यधिक नुकसान
मुख्यमंत्री ने काशीपुर में उधम सिंह नगर पुलिस के नगर नियन्त्रण कक्ष काशीपुर का किया शुभारंभ
इंस्पेक्टर बने 15 पुलिसकार्मियों के हुए तबादले, आदेश जारी